जयपुर: VKI में माैत की बारिश ने दिए आंसू, बेसमेंट में 10 फीट पानी भरने से 3 लोगों की मौत, द्रव्यवती नदी में भी उफान

कई कॉलोनियां पानी में डूबी

जयपुर: VKI में माैत की बारिश ने दिए आंसू, बेसमेंट में 10 फीट पानी भरने से 3 लोगों की मौत, द्रव्यवती नदी में भी उफान

जयपुर में देर रात से जारी बारिश के दौर के बीच एयरपोर्ट के अलावा विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र, कलेक्ट्रेट सर्किल, चारदीवारी और कुछ बाहरी क्षेत्रों में पानी भर गया।

राजधानी जयपुर में रात से जारी बारिश का दौर अभी भी रिमझिम बारिश के रूप में जारी है। जयपुर में अब तक 5 इंच से भी ज्यादा बारिश हो चुकी है। अगले 3 घंटे के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इस दौरान निचले इलाकों में पानी भर गया। शहर के वीकेआई इलाके में एक घर के बेसमेंट में 10 फीट तक बारिश का पानी भर गया। इस कारण 4 लाेग फंस गए, इनमें से 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक को सिविल डिफेंस की टीम ने बचा लिया। लगातार बारिश से द्रव्यवती नदी में उफान आ गया है। तेज बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में दो-तीन फीट तक पानी जमा हो गया है। कई कॉलोनियां पानी में डूब गईं है।

जयपुर में देर रात से जारी बारिश के दौर के बीच एयरपोर्ट के अलावा विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र, कलेक्ट्रेट सर्किल, चारदीवारी और कुछ बाहरी क्षेत्रों में पानी भर गया। सीकर रोड पर एक बार फिर पानी भरने के कारण राह गुजर मुश्किल हो गई। इस दौरान फ्लड कंट्रोल रूम में भी लगातार आ रही कॉल्स के बीच मडपम्प-मिट्टी के कट्टों की डिमांड आ रही है।

बारिश बढ़ने की संभावना, जयपुर के कई स्कूलों में छुट्टी
आज, सुबह साढ़े 5 बजे तक जयपुर एयरपोर्ट पर 133 मिमी यानी 5 इंच से भी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। अभी भी रुक-रुक कर मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रिमझिम बारिश का ये दौर अगले दो से तीन घंटे तक जारी रहने की संभावना है। भारी बरसात को देखते हुए जयपुर के कई स्कूलों से अभिभावकों को छुट्टी का मैसेज भी आ रहा है।

मौसम विभाग ने जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा और बारां जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन सभी जिलों में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से अधिक बारिश होने की संभावना है। धौलपुर, अलवर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, करौली, भीलवाड़ा, नागौर, सीकर, धौलपुर झालावाड़, चित्तौड़गढ़, अजमेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनू, चूरू बीकानेर, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन सभी जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

Read More स्पेन में हड़ताल पर डॉक्टर : सरकार के नए प्रस्तावित कानून का कर रहे विरोध, 6 महीने में तीसरा देशव्यापी प्रदर्शन

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश