प्रदेश के कई जिलों में बारिश : अजमेर में आनासागर के 3 गेट खोले, जयपुर में छाए बादल
कई जिलों में बारिश और अंधड़ से मॉनसून जैसे हालात हो गए
प्रदेश में एक बार फिर बारिश और आंधी की गतिविधियां तेज हो गई है।
जयपुर। प्रदेश में एक बार फिर बारिश और आंधी की गतिविधियां तेज हो गई है। इसके असर से कई जिलों में बारिश और अंधड़ से मॉनसून जैसे हालात हो गए हैं। हालांकि, मॉनसून की प्रदेश में एंट्री होने में अभी समय है, लेकिन एक नया वेदर सिस्टम डेवलप होने से अभी से बारिश और आंधी की गतिविधियां शुरू हो गई है। वहीं, अरब सागर में बने सिस्टम से आ रही नमी वाली हवा ने प्रदेश के मौसम में बदलाव ला दिया है। सुबह टोंक जिले में अचानक मौसम बदला। यहां कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। आज सुबह अजमेर के आनासागर के तीन गेट 3-3 इंच खोले गए। जयपुर में सुबह से ही बादल छाए हैं, जिससे गर्मी से राहत है। बाड़मेर में पिछले 24 घंटे में 30 एमएम बारिश हुई। यह मई में 6 साल में एक दिन की बारिश का रिकॉर्ड है।
मौसम विभाग ने 18 जिलों में आंधी-बारिश की संभावना जताई है। मौसम में बदलाव का यह दौर अगले दो से तीन तक बना रह सकता है। वहीं, 9 जिलों में गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इससे पहले जोधपुर, जयपुर, बीकानेर, कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में आंधी चली और बारिश हुई। इससे दिन के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हुई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार राजस्थान में एक चक्रवाती तंत्र (साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम) बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी वाली हवा के कारण प्रदेश के कई शहरों में थंडरस्टॉर्म (आंधी, बादल, बारिश) की गतिविधियां शुरू हो गई हैं।
Comment List