राजस्थान कैडर की 2012 बैच की आईपीएस डॉ. किरण कंग संधू को मिली केंद्र में बढ़ी जिम्मेदारी
दिल्ली में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात थीं
डॉ. किरण कंग संधू इससे पहले जालोर जिले की एसपी रह चुकी हैं, जहां उन्होंने सराहनीय कार्य किया।
जयपुर। राजस्थान कैडर की 2012 बैच की आईपीएस अधिकारी डॉ. किरण कंग संधू को केंद्र सरकार ने ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डवलपमेंट में एसपी के रूप में नियुक्त किया है। डॉ. संधू पहले से ही दिल्ली में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात थीं और RAC की 11वीं बटालियन में कमांडेंट के तौर पर कार्यरत थीं।
डॉ. किरण कंग संधू इससे पहले जालोर जिले की एसपी रह चुकी हैं, जहां उन्होंने सराहनीय कार्य किया। उनकी नई तैनाती पांच साल या अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेगी। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी संजीव कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर राजस्थान के मुख्य सचिव को पत्र भेजा और डॉ. संधू से जल्द से जल्द नए पद पर ज्वॉइन करने का अनुरोध किया। यह नियुक्ति राजस्थान पुलिस सेवा के लिए गौरव का विषय है और डॉ. किरण कंग संधू की प्रतिष्ठा और कार्यकुशलता का प्रमाण है।

Comment List