प्रदेश के नए डीजीपी बने राजीव शर्मा, पुलिस मुख्यालय में ग्रहण किया पदभार
न्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
डीजीपी ने कहा कि राजस्थान पुलिस की प्राथमिकताओं को परिभाषित किया जाएगा। मुख्यमंत्री की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश की जाएगी। अपराधियों में डर आजमन में विश्वास बना रहें, ऐसा संकल्प रहेगा।
जयपुर। प्रदेश के नए डीजीपी राजीव शर्मा ने पुलिस मुख्यालय में पदभार ग्रहण किया। शर्मा ने करीब 6.15 बजे पुलिस मुख्यालय में डीजीपी का पदभार संभाल लिया। शर्मा की नियुक्ति 2 साल के लिए हुई है। इससे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। शर्मा ने संजय अग्रवाल से चार्ज लिया, जो फिलहाल कार्यवाहक डीजीपी के तौर पर जिम्मेदारी निभा रहे थे।
डीजीपी ने कहा कि राजस्थान पुलिस की प्राथमिकताओं को परिभाषित किया जाएगा। मुख्यमंत्री की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश की जाएगी। अपराधियों में डर आजमन में विश्वास बना रहें, ऐसा संकल्प रहेगा। मैं पूरे संकल्प के साथ जनता क लिए काम करुंगा। पूरे देश में राजस्थान को एक मॉडल राज्य के तौर पर बनाने का प्रयास किया जाएगा। पूरी ईमानदारी के साथ जनता की सेवा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हर थाने में नागरिकों की सुनवाई हो। बीट पुलिसिंग मजबूत की जाएगी। जनता की उम्मीदों की तरह पुलिसिंग होगी। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर पूरी तरह फोकस रहेगा। उन्होंने कहा कि नए तरीके जो अपराध के सामने आ रहे है, उनसे निपटने के लिए थाना स्तर पर प्रयास होंगे। आमजन को भटकना नहीं पड़े, इसके लिए बेहतर व्यवस्था की जाएगी। पुलिसकर्मियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएगी।

Comment List