जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट जारी : लंबित मामलों की संख्या 16,152 सबसे अधिक केस जयपुर WR जोन में
224 मामलों में स्थगन स्वीकृत किया गया
जल संसाधन विभाग की ओर से विभागवार और इकाईवार लंबित मामलों की एक विस्तृत रिपोर्ट जारी की गई है
जयपुर। जल संसाधन विभाग की ओर से विभागवार और इकाईवार लंबित मामलों की एक विस्तृत रिपोर्ट जारी की गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार विभाग में कुल 16,152 केस अब भी लंबित हैं, जिनमें से सबसे अधिक 7,374 मामले मुख्य अभियंता WR जोन जयपुर में दर्ज हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक केसों में विवरण की कमी, अगली सुनवाई की तारीख अपडेट न होना, जवाब अनुमोदन की स्थिति, सरकारी पक्ष में स्थगन की स्थिति आदि महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया गया है। कुल 3,977 केसों में रिकॉर्ड ऑफिस के अनुसार पेंडिंग हैं, जबकि 3,924 केसों में एलटीएस के अनुसार। 224 मामलों में स्थगन (स्टे) स्वीकृत किया गया है, वहीं 66 केसों में सरकार के विरुद्ध स्थगन मिला है।
इसमें WR जोन जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा सहित मुख्य अभियंता कार्यालय, सचिवालय शाखा और प्रमुख अभियंता कार्यालय जयपुर जैसी प्रमुख इकाइयों की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट से स्पष्ट है कि केसों के रिकॉर्ड व प्रबंधन में सुधार की आवश्यकता है ताकि न्यायिक प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके।

Comment List