कोस्ट मैनेजमेन्ट अकाउंटेंट की परीक्षा का परिणाम घोषित 

खुशी चौधरी ने पहले ही प्रयास में सीएमए की परीक्षा पास की है

कोस्ट मैनेजमेन्ट अकाउंटेंट की परीक्षा का परिणाम घोषित 

फाइनल परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और इंटरमीडिएट परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी।

जयपुर। द इंस्टीट्यूट आफ कोस्ट मैनेजमेन्ट ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित कोस्ट मैनेजमेन्ट अकाउंटेंट की राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा का परिणाम सुबह घोषित हुआ है, जिसमें कॉस्ट अकाउंटेंट इंटर और फाइनल का परिणाम शामिल हैं। सीएमए  जयपुर चैप्टर की फाइनल के परिणाम में ऑल इंडिया स्तर पर 23वीं रैंक पर तनिष्का जैन, 29वीं रैंक पर प्रियंका शर्मा, 41 पर दिनेश महत्ववाणी और 47वीं रैंक पर हर्षित सोनी रहा। वही इंटर के परिणाम में ऑल इंडिया स्तर पर 12वीं रैंक पर तुषार सिंगल, 15वी भूमिका, 28 यश मंगलानी और 35वीं रैंक पर पियूष सोनी, 36वी  रैंक पर सोनिया धाकड़ और 45वीं रेंक पर तुषार रहे। परिणाम झुंझुनूं की बेटी ने आल इंडिया रैंक हासिल कर सभी को गौरवान्वित किया है। इंटरमीडिएट और अंतिम पाठ्यक्रमों के लिए सीएमए जून परीक्षा 11 जून से 18 जून, 2024 तक आयोजित की गई थी। फाइनल परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और इंटरमीडिएट परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी।

सीएमए जून 2024 इंटर और फाइनल परीक्षा के बारे में अन्य जानकारी
सीएमए जून 2024 इंटर ग्रुप 1 परीक्षा में कुल 28,345 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें से 3135 अभ्यर्थी पास हुए। उत्तीर्ण प्रतिशत 11.06% रहा। ग्रुप 2 के लिए 12,008 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें से 3467 अभ्यर्थी पास हुए। उत्तीर्ण प्रतिशत 28.87% रहा। जैसा कि ऊपर बताया गया है, परिणाम घोषित होने के बाद 4,866 अभ्यर्थियों ने संस्थान का इंटरमीडिएट कोर्स पूरा किया। फाइनल परीक्षा के लिए सिर्फ ग्रुप 3 के लिए 8643 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें से 1243 अभ्यर्थी पास हुए। उत्तीर्ण प्रतिशत 14.38% रहा। ग्रुप 4 के लिए 4530 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें से 635 अभ्यर्थी पास हुए। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 14.02% रहा। परिणाम घोषित होने के बाद 1,315 अभ्यर्थियों ने संस्थान का अंतिम कोर्स पूरा किया है।

अकाउंटिंग के क्षेत्र में मिलेगी ग्लोबल पहचान
सीएमए फाइनल पास करने वाले सिद्धांत अवस्थी कहते हैं कि सीएमए फाइनल अकाउंटिंग में प्रमाण का उच्चतम स्तर है। इससे देश-विदेश में कार्य करने का मौका मिलता है। अकाउंटेंट की मांग तेजी के साथ बढ़ रही है। नई पीढ़ी को इस क्षेत्र में भविष्य बनाना चाहिए। झुंझुनूं के चिड़ावा कस्बे में रहने वाली खुशी चौधरी ने पहले ही प्रयास में सीएमए की परीक्षा ना केवल पास की है, बल्कि आल इंडिया पर 38वीं रैंक हासिल कर गौरवान्वित किया है। खुशी चौधरी के इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है।

 

Read More अवैध कॉलोनियों को जेडीए ने किया ध्वस्त, सड़क सीमा मे किए अतिक्रमणों को हटाया

Tags: result

Post Comment

Comment List

Latest News

गैस टैंकर हादसे के आश्रितों के खाते में सहायता राशि हस्तांतरित, जितेन्द्र सोनी ने घायलों के परिजनों से की मुलाकात  गैस टैंकर हादसे के आश्रितों के खाते में सहायता राशि हस्तांतरित, जितेन्द्र सोनी ने घायलों के परिजनों से की मुलाकात 
जिला प्रशासन द्वारा 14 मृतकों में से 9 मृतकों की शिनाख्त किये जाने के पश्चात मृतक आश्रितों के बैंक खातों...
मध्य प्रदेश में चलती बस में लगी भीषण आग, अग्निशमन दल के पहुचंने से पहले बस खाक
पुलिस की कार्रवाई, 9 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
आगरा फोर्ट सुपरफास्ट रेल सेवा रहेगी आंशिक रद्द
अमेरिकी नौसेना ने की गलती, फायरिंग में अपने ही विमान को किया ढेर 
पंजाब में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ड्रग तस्करों की 84.52 लाख की संपत्ति जब्त
कांग्रेस ने हीरालाल देवपुरा को अर्पित की पुष्पांजलि