हसनपुरा पुलिया के पास धंसी सड़क, मरम्मत का काम शुरू
जल्द से जल्द मार्ग को सुचारु कराने के निर्देश
जानकारी के अनुसार रविवार शाम सड़क में गड्ढा बनने के बाद निगम प्रशासन मौके पर पहुंचा और सुरक्षा के मद्देनजर सड़क के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई।
जयपुर। जयपुर में हसनपुरा पुलिया के पास सड़क धंसने की सूचना पर नगर निगम हेरिटेज की टीम बारिश थमते ही पहुची और। मामले की गंभीरता को देखते हुए हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने तुरंत इंजीनियर विंग को क्षतिग्रस्त सीवर लाइन को बदलकर नई लाइन डालने और जल्द से जल्द मार्ग को सुचारु कराने के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार रविवार शाम सड़क में गड्ढा बनने के बाद निगम प्रशासन मौके पर पहुंचा और सुरक्षा के मद्देनजर सड़क के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई। अब अत्याधुनिक मशीनों की मदद से कार्य तेजी से चल रहा है, जिससे लोगों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। कई जगह धंसी सड़क: बारिश के चलते शहर के सीकर रोड, विश्वकर्मा, रेलवे स्टेशन से अजमेर पुलिया के बीच सड़क धंस चुकी है। जिसकी रिपेयरिंग कराई जा रही है।

Comment List