एसडीआरएफ ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर में फंसे घायल चालक की बचाई जान
गंभीर रूप से घायल अवस्था में फंसा हुआ था
राजस्थान एसडीआरएफ ने दूदू तहसील के पास एक भीषण ट्रेलर दुर्घटना में फंसे एक घायल चालक की जान बचाई।
जयपुर। राजस्थान एसडीआरएफ ने दूदू तहसील के पास एक भीषण ट्रेलर दुर्घटना में फंसे एक घायल चालक की जान बचाई। एसडीआरएफ कमाण्डेंट राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि बटालियन मुख्यालय की रेस्क्यू टीम आगामी मॉनसून को देखते हुए तैराकी अभ्यास के लिए खुड़ियाला गांव के तालाब की ओर जा रही थी। टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 08 पर सांवरदा पुलिया के पास दो दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर देखे।
इस पर टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्लाटून कमांडर बलदेव सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम ने पाया कि पीछे के ट्रेलर में चालक रफीक खान (40) निवासी जिलावड़ा नसीराबाद अजमेर गंभीर रूप से घायल अवस्था में फंसा हुआ था। टीम ने तुंरत प्रयास कर ट्रेलर के क्षतिग्रस्त केबिन से चालक को बाहर निकाल तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया और उसे अस्पताल भिजवाया गया। इसे उसकी जान बच गई।

Comment List