सनसनीखेज मामला : जयपुर में नाले से मिला 3 माह का भ्रूण, मौके पर लोगों की भीड़
भ्रूण को 3 दिन पहले नाले में फेंका गया था
शास्त्री नगर इलाके में सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां एक नाले से मानव भ्रूण बरामद हुआ।
जयपुर। शास्त्री नगर इलाके में सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां एक नाले से मानव भ्रूण बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि भ्रूण को 3 दिन पहले नाले में फेंका गया था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोग जमा हो गए और पुलिस ने पहुंचकर भ्रूण को बाहर निकाला।
शास्त्री नगर थाना पुलिस के अनुसार प्रेम कॉलोनी पानीपेच निवासी लियाकत अली ने भ्रूण मिलने की सूचना दी। SHO महेन्द्र सिंह ने बताया कि भ्रूण करीब 3-4 माह का प्रतीत हो रहा है और प्रथम दृष्टया जांच में यह करीब तीन दिन पुराना पाया गया है।
पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है। माना जा रहा है कि पहचान छिपाने के लिए भ्रूण को रात के अंधेरे में फेंका गया। अज्ञात माता-पिता के खिलाफ FIR दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

Comment List