पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में जनरेटिव एआई पर एफडीपी, विशेषज्ञों के हुए सत्र
1 सप्ताह का एफडीपी आयोजित किया गया
देश के डिजाइन, आर्किटेक्चर, मीडिया एवं रचनात्मक क्षेत्रों के फैकल्टी मेंबर शामिल हुए।
जयपुर। पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के डिजाइन एंड आर्ट्स डिपार्टमेंट तथा प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर डिपार्टमेंट द्वारा क्राफ्टिंग द फ्यूचर : क्रिएटिव आर्ट्स, डिज़ाइन, मीडिया, आर्किटेक्चर और अर्बन प्लानिंग के लिए जनरेटिव एआई विषय पर एक सप्ताह का नेशनल फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) आयोजित किया गया।
इसमें देश के डिजाइन, आर्किटेक्चर, मीडिया एवं रचनात्मक क्षेत्रों के फैकल्टी मेंबर शामिल हुए। फैकल्टी मेंबर्स को जनरेटिव एआई के टूल्स और तकनीकों से परिचित कराना और इन्हें शिक्षण, अनुसंधान व रचनात्मकता में समाहित करने के तरीकों पर मार्गदर्शन देना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था।
इस एफडीपी में एआई टूल्स की व्यावहारिक कार्यशालाएं, पाठ्यक्रम नवाचार, दृश्य सामग्री निर्माण तथा एआई के नैतिक पहलुओं पर विशेषज्ञों के सत्र आयोजित किए गए। प्रतिभागियों को इंटरैक्टिव सेशन और लाइव डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से एआई की संभावनाओं को समझने में मदद मिली। रिसोर्स पर्सन के तौर पर वीएफएक्स व क्रिएटिव टेक्नोलॉजी के विशेषज्ञ मयूर श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया और अपने व्यावहारिक अनुभव साझा किए। एफडीपी ने फैकल्टी मेंबर्स में इनोवेशन, डिजिटल लिटरेसी और भविष्य के प्रति सजग सोच को बढ़ावा दिया।

Comment List