प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी : खेतों और गाड़ियों की छतों पर जमी बर्फ, जयपुर में सर्दी से एक की मौत
जयपुर सहित कई जिलों में शीतलहर और सर्दी से रही कुछ राहत
प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड का दौर भी जारी रहा। फतेहपुर और माउंट आबू में बीती रात भी पारा माइनस में दर्ज हुआ। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान -0.4 डिग्री और पर्वतीय स्थल माउंट आबू में न्यूनतम तापमान -1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
जयपुर। प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड का दौर सोमवार को भी जारी रहा। फतेहपुर और माउंट आबू में बीती रात भी पारा माइनस में दर्ज हुआ। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान -0.4 डिग्री और पर्वतीय स्थल माउंट आबू में न्यूनतम तापमान -1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इससे यहां खेतों में ओस जम गई और खड़ी गाड़ियों की छतों पर भी बर्फ की परत जम गई। वहीं झुंझुनूं, फलोदी, और पलसाना सहित कुछ जगहों पर भी बर्तनों में रखा पानी जम गया था।
जैसलमेर, कोटपूतली-बहरोड़ सहित कई अन्य जिलों में गाड़ियों और फसलों पर ओस की बूंदें जम गइ। वहीं जानकारी के अनुसार जयपुर में सर्दी से एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना मिली है। सूचना के अनुसार वैशाली नगर इलाके में सुबह परिवहन नगर मोड़ पर पानी के नाले के ऊपर लाश पड़ी मिली। व्यक्ति की मौत सर्दी से होने की आशंका है। इधर मौसम विभाग ने मकर संक्रांति के बाद ही सर्दी से राहत मिलने की संभावना जताई है।
जयपुर सहित कई जिलों में कम हुआ सर्दी का असर
इधर सोमवार को जयपुर सहित कई जिलों में सर्दी का असर कम रहा। शीतलहर से भी राहत रही और गलन भी कम होने से ठिठुरन कम हुई। जयपुर में सोमवार को दिन का तापमान 22.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री दर्ज किया गया।
इन जिलों में पारा जमाव बिंदु या उसके नजदीक रहा
जिला तापमान
फतेहपुर -0.4 डिग्री
माउंट आबू -1 डिग्री
चूरू 1.3 डिग्री
श्रीगंगानगर 1.4 डिग्री
पिलानी 1.5 डिग्री
सीकर 2.0 डिग्री
नागौर 2.4 डिग्री
जैसलमेर 2.5 डिग्री
अलवर 2.6 डिग्री

Comment List