शांति धारीवाल ने उठाया पन्नाधाय अमृत योजना में केन्द्र की राशि पर सवाल, जवाब से असंतुष्ट विपक्षी विधायकों ने लगाए नारे
अविनाश गहलोत के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी विधायकों ने सदन में नारे लगाये
धारीवाल ने फिर पूछा मुझे पिछले साल कितना खर्च हुआ, उसका जवाब चाहिए। अविनाश गहलोत ने कहा पिछले 5 साल आपकी सरकार थी। आपने कुछ नही किया।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल ने पन्नाधाय जीवन अमृत योजना को लेकर सवाल उठाया। धारीवाल ने पूछा कि कितनी राशि केंद्र सरकार ने खर्च की। मंत्री अविनाश गहलोत ने जवाब दिया कि 2016 में करीब 27 करोड़ खर्च हुए। धारीवाल ने कहा कि मैं केवल केंद्र के हिस्से की राशि के बारे में पूछ रहा हूं। अविनाश गहलोत के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी विधायकों ने सदन में नारे लगाये।
धारीवाल ने फिर पूछा मुझे पिछले साल कितना खर्च हुआ, उसका जवाब चाहिए। अविनाश गहलोत ने कहा पिछले 5 साल आपकी सरकार थी। आपने कुछ नही किया। नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली ने कहा बीपीएल परिवारों का मामला है अध्यक्ष जवाब दिलाए। इस पर जवाब नही मिलने पर विपक्ष का सदन में हंगामा जारी रहा।

Comment List