शिवसेना राजस्थान कार्यालय का उदघाटन, प्रहलाद पालड़ी बने प्रदेशाध्यक्ष
शिवसेना राजस्थान में आगामी चुनावों में सक्रिय भागीदारी दर्ज कराएगी
राजधानी जयपुर में रविवार को नारायण विहार स्थित शिवसेना कार्यालय पर राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजीत अडसुल ने शिवसेना राजस्थान प्रदेश के अपने नए प्रदेश कार्यालय का भव्य शुभारंभ किया
जयपुर। राजधानी जयपुर में रविवार को नारायण विहार स्थित शिवसेना कार्यालय पर राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजीत अडसुल ने शिवसेना राजस्थान प्रदेश के अपने नए प्रदेश कार्यालय का भव्य शुभारंभ किया। इसी मौके पर प्रहलाद सिंह पालड़ी को औपचारिक रूप से राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया। अडसुल ने कार्यालय का शुभारंभ करते हुए कहा कि शिवसेना राजस्थान में नई ऊर्जा और जोश के साथ काम करेगी और आगामी चुनावों में सक्रिय भागीदारी दर्ज कराएगी।
नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद सिंह पालड़ी ने कहा कि राजस्थान में शिवसेना को नई ऊंचाइयों तक ले जाना ही मेरा लक्ष्य है। हम जनता के मुद्दों को प्राथमिकता देंगे और संगठन को हर गांव-हर शहर तक पहुंचाएंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक मनोज न्यांगली, चन्द्र राज सिंघवी, जसवत सिंह, ऋतु बनाबत आदि एवम् पदाधिकारि प्रदेश मुख्य सचिव सुरेन्द्र सिंह, सचिव महिपाल सिंह राठौर, युवा सेना प्रदेश अध्यक्ष सचिन सिंह लौड, मौजूद रहे।

Comment List