SI Papar Leak Case: एसआई भर्ती परीक्षा की जांच के लिए 6 मंत्रियों की समिति गठित

परीक्षा को रद्द करने या री-एग्जाम करने के परीक्षण के बाद देगी रिपोर्ट

SI Papar Leak Case: एसआई भर्ती परीक्षा की जांच के लिए 6 मंत्रियों की समिति गठित

एसआई भर्ती परीक्षा में एसओजी अभी तक 42 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि जबकि 34 अपराधी ऐसे हैं, जिन्होंने एसआई पेपर लीक करवाने, पेपर पढ़वाने में सहयोग किया था।

जयपुर। प्रदेश में वर्ष 2021 में एसआई भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने और डमी अभ्यर्थी बैठाने के बड़े खुलासे के बाद अब राज्य सरकार ने मामले के परीक्षण के लिए मंत्रिमण्डल के छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल के संयोजन में बनी कमेटी उपनिरीक्षक पुलिस/प्लाटून कमाण्डर भर्ती परीक्षा के संबंध में परीक्षण करने तथा संबंधित एजेंसियों व अधिकारियों के साथ चर्चा कर अपनी सिफारिश रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।

इस समिति के संयोजक जोगाराम पटेल होंगे। वहीं चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म और पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार को सदस्य के तौर पर शामिल किया है। समिति का प्रशासनिक विभाग गृह विभाग होगा तथा इसके सदस्य सचिव एसीएस गृह विभाग होंगे। 

अब तक 42 जने गिरफ्तार
एसआई भर्ती परीक्षा में एसओजी अभी तक 42 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि जबकि 34 अपराधी ऐसे हैं, जिन्होंने एसआई पेपर लीक करवाने, पेपर पढ़वाने में सहयोग किया था। इस तरह 76 जने गिरफ्तार हो चुके हैं। एसओजी की कार्रवाई के बाद आरपीए में ट्रेनिंग ले रहे छह एसआई अभी अनुपस्थित चल रहे हैं।

री-एग्जाम हो सकता है बेहतर ऑप्शन
एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को लीक होने के बाद इसमें एसओजी दो आरपीएससी सदस्यों बाबूलाल कटारा और रामूराम राईका को गिरफ्तार कर चुकी है। ऐसे में चर्चा जोरों पर है कि परीक्षा को तुरंत प्रभाव से रद्द कर देना चाहिए। एक्सपर्ट की मानें तो इस पेपर को पास कर कुछ अभ्यर्थी पूरी तरह निष्पक्ष तरीके से पेपर देकर पास होकर एसआई बने हैं। ऐसे में उन्हें सजा नहीं मिलनी चाहिए।

Read More वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता

वहीं यदि इस परीक्षा में नकल करके या डमी अभ्यर्थी बैठाकर पास हो चुके अभ्यर्थी किसी तरीके से वापस आकर पुलिस बेडे़ में शामिल हो गए तो गम्भीर मुद्दा रहेगा। ऐसे में कुछ एक्सपर्ट का कहना है कि वर्ष 2021 में आयोजित की गई परीक्षा को वापस री-एग्जाम करा दिया जाए। इस परीक्षा में उन्हीं अभ्यर्थियों को परीक्षा देने का मौका दिया जाए जो वर्ष 2021 में बैठे थे। ऐसे में पूरी तरह निष्पक्ष रूप से परीक्षा हो जाएगी और कोई सवालिया निशान नहीं लगेंगे। 

Read More जयपुर में 'पधारो म्हारे देश भारत' शिखर सम्मेलन का भव्य आयोजन, गजेंद्र सिंह शेखावत ने की कार्यक्रम में शिरकत 

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके