स्पाइसजेट की लापरवाही फिर आई सामने, जयपुर के यात्री पुणे एयरपोर्ट पर 6 घंटे रहे बेहाल
9:30 बजे भी बोर्डिंग नहीं हुई तो नाराज यात्रियों ने हंगामा कर दिया
एयरलाइन ने फिर समय बदलते हुए रात 12:30 बजे फ्लाइट रवाना होने की बात कही, लेकिन आखिरकार फ्लाइट 1:20 बजे पुणे से जयपुर के लिए उड़ान भर सकी।
जयपुर। स्पाइसजेट एयरलाइन की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। बीती रात पुणे एयरपोर्ट पर जयपुर आने वाले यात्रियों को करीब 6 घंटे तक परेशान होना पड़ा। फ्लाइट को शाम 7:30 बजे जयपुर के लिए रवाना होना था, लेकिन यात्रियों के एयरपोर्ट पहुंचने पर बताया गया कि फ्लाइट अब रात 9:30 बजे चलेगी। इसके बाद जब 9:30 बजे भी बोर्डिंग नहीं हुई तो नाराज यात्रियों ने हंगामा कर दिया।
एयरलाइन ने फिर समय बदलते हुए रात 12:30 बजे फ्लाइट रवाना होने की बात कही, लेकिन आखिरकार फ्लाइट 1:20 बजे पुणे से जयपुर के लिए उड़ान भर सकी। इस दौरान यात्री भूखे-प्यासे परेशान होते रहे, लेकिन एयरलाइन ने न कोई सुविधा दी और न ही समय पर जानकारी। यात्रियों ने स्पाइसजेट के खिलाफ नाराजगी जताई है।

Comment List