प्रदेश कांग्रेस ने राज्य सरकार पर लगाया आरोप, कहा- भाजपा राज में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था का बंटाधार होता जा रहा, शिक्षा के नाम पर सिर्फ जुमले दे रही सरकार

सरकार ने युवाओं के सपनों को कुचलने का काम किया

प्रदेश कांग्रेस ने राज्य सरकार पर लगाया आरोप, कहा- भाजपा राज में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था का बंटाधार होता जा रहा, शिक्षा के नाम पर सिर्फ जुमले दे रही सरकार

कांग्रेस ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि प्रदेश में शिक्षा के नाम पर सिर्फ जुमलेबाजी की जा रही है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी इस मुद्दे पर सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा राज में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था का बंटाधार होता जा रहा है। युवाओं के सपने महज़ जुमलों और झूठ से दबाए जा रहे हैं।

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि प्रदेश में शिक्षा के नाम पर सिर्फ जुमलेबाजी की जा रही है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी इस मुद्दे पर सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा राज में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था का बंटाधार होता जा रहा है। युवाओं के सपने महज़ जुमलों और झूठ से दबाए जा रहे हैं। लोकलुभावन घोषणाओं के दम पर सत्ता पर काबिज होने वाली भाजपा सरकार अब अपनी ही घोषणाओं को धरातल पर उतारने में नाकाम साबित हो रही है। 2024 की बजट घोषणाओं में विधायकों की मांग पर कॉलेजों में एमबीए-एमसीए के कोर्स शुरु किए जाने थे, लेकिन यहां भी सरकार ने युवाओं के सपनों को कुचलने का काम किया है।

हैरानी की बात है कि विभाग ने वार्षिक रिपोर्ट में जयपुर-जोधपुर में संभाग स्तर पर 9 कॉलेज शुरू करने तक का दावा कर डाला, जबकि हकीकत यह है कि घोषणा के सालभर बाद भी 1 भी कॉलेज में कोर्स शुरू नहीं किए जा सके हैं। कॉलेजों में इन कोर्स को शुरू करने के लिए अलग बिल्डिंग, रेगुलर टीचर, स्मार्ट क्लास रूम और हाईटेक लैब जैसी सुविधाएं चाहिए, लेकिन उच्च शिक्षा विभाग ने इनके बिना ही कागजों में इसे शुरू करना दिखा दिया यह न सिर्फ युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है, बल्कि शिक्षा के प्रति सरकार की उदासीनता को उजागर करता है। सरकार शिक्षा के नाम पर सिर्फ जुमले देती है हकीकत में सरकार प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को गर्त में धकेलने का काम कर रही है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा है कि राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था अब इतनी  उड़ान भर चुकी है कि बच्चे कहते हैं सर, कॉलेज दिखाओ। सरकार जवाब देती है कि कागज़ पर देख लो, हमारी तरफ से तो वही कॉलेज है।

Post Comment

Comment List

Latest News

फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट 30 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट 30 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार
फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट को 30 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में मुंबई से गिरफ्तार किया गया। उदयपुर पुलिस ने...
कार्यकर्ताओं के समर्पण से 2028 में फिर बनेगी भाजपा सरकार: भजनलाल शर्मा
"बाबरी मस्जिद विवाद" पर इकबाल अंसारी का बड़ा बयान, कहा-बाबर कोई मसीहा नही, न बने उसके नाम पर कोई मस्जिद
प्रवासी राजस्थानी दिवस पर लॉन्च होंगे CGD पोर्टल और माइंस डैशबोर्ड
SIR मुद्दे पर वाराणसी में यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, 60 से अधिक कार्यकर्ता गिरफ्तार
कानोता पुलिस को बड़ी कामयाबी, मोबाइल स्नैचिंग गिरोह का भंड़ाफोड, सात आरोपी गिरफ्तार, 11 मोबाइल जब्त 
इंडिगो को उड़ानों के परिचालन का भरोसा : करीब 700 रहेंगी रद्द, कहा- स्थिति सामान्य होने की उम्मीद