स्वास्तिक नगर : उप मुख्यमंत्री ने घर-घर जाने जलभराव क्षेत्र के हाल, जन-जन की सुनी पीड़ा
शहरों के ड्रेनेज सिस्टम को चरणबद्ध तरीके से सुदृढ़ किया जाएगा
वर्धमान और निकट के कॉलोनी निवासियोंं की झलकी पीड़ा, प्रशासन का फोकस स्वास्तिक नगर पर, हमारा भी हुआ भारी नुकसान
अजमेर। शहर से सटे बोराज तालाब की पाल टूटने से भारी तबाही झेल चुके स्वास्तिक नगर व आसपास के क्षेत्र में जिले की प्रभारी मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी सोमवार को पीड़ितों के बीच पहुंचीं। वह करीब एक किलोमीटर तक पैदल चलकर प्रभावित क्षेत्रों, कॉलोनी, पाल, खेत व आसपास के इलाके में गईं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सर्वे के अनुसार परिवारों को मुआवजा दिलाया जाएगा। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को पूरी सतर्कता के साथ राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बोराज तालाब की पाल टूटने से स्वास्तिक नगर सहित आसपास की कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति बनी थी। इसके चलते भवनों एवं सम्पत्तियों को हुए नुकसान का सर्वे कराया गया है। अधिकारियों को हरसंभव सहयोग प्रदान करने को निर्देशित किया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि पूरे राजस्थान में अप्रत्याशित रूप से बारिश हुई है।
इसे देखते हुए शहरों के ड्रेनेज सिस्टम को चरणबद्ध तरीके से सुदृढ़ किया जाएगा। स्वास्तिक नगर में कई लोगों ने उप मुख्यमंंत्री दीया कुमारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याएं उजागर करने का प्रयास किया, लेकिन उन लोगों का कहना था कि उनकी कोई सुनवाई ही नहीं की गई। इस आपदा में किसी का व्यापार बर्बाद हो गया तो किसी के रोजगार के साधन खत्म हो गए, तो किसी का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। मीता सोनी व उनके भाई भगवानदास सोनी का कहना था कि उनका फूड पैकेट बनाने का काम हाल में शुरू हुआ था। लेकिन इस आपदा में वह पूरी तरह से बर्बाद हो गया। जितेन्द्र ने बताया कि उसका ई-रिक्शा हादसे में तहस-नहस हो गया। जिससे वह बेरोजगार हो गया है।
कई कॉलोनियों में नुकसान
स्वास्तिक नगर के पास ही स्थित वर्धमान कॉलोनी एवं सामने स्थित कॉलोनी के निवासियों नवीशा, ज्योति, ज्ञानचंद, दीपा गोयल, गोविंद गुप्ता, सीमा तथा सुरेश अग्रवाल का कहना था कि जिला प्रशासन सिर्फ स्वास्तिक नगर में ही पहुंच रहा है। जबकि इसके सामने एवं आसपास की कॉलोनियों में भी तालाब के पानी से भारी नुकसान हुआ है। लोगों के मकानों की दीवारें वहां भी टूटी हैं। फर्श धंसे हैं और कॉलोनियों में निकासी की व्यवस्था नहीं होने से पानी जमा है। जिससे वहां बीमारियां फैलने लगी हैं।
महिलाओं ने लगाया जाम
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी की रवानगी के बाद आसपास की कॉलोनियों में रहने वाले लोगों ने उनके यहां सर्वे कराने और नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर कुछ देर के लिए फॉयसागर रोड पर जाम लगा दिया। जिसे पुलिस ने समझाइश कर खुलवाया। उन लोगों का कहना था कि जिला प्रशासन उन लोगों की ओर ध्यान ही नहीं दे रहा है। जबकि वह भी स्वास्तिक नगर के लोगों की तरह बुरी तरह से प्रभावित हैं। उनका भी भारी नुकसान हुआ है। लेकिन उनका सर्वे तो दूर की बात कोई सहायता तक नहीं पहुंच रही है।

Comment List