शहरों में जीआईएस आधारित प्लान तैयार करने का कार्य तेजी से जारी, हर घर में नल कनेक्शन प्रदान करना लक्ष्य
प्रगति पर नजर रखी जा रही है
यह तकनीक शहरी नियोजन को और अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाएगी, जिससे जल आपूर्ति, सीवरेज, और हरित क्षेत्रों का विकास सुनियोजित होगा।
जयपुर। अमृत मिशन 2.0 के तहत शहरों में जीआईएस (भौगोलिक सूचना प्रणाली) आधारित प्लान तैयार करने का कार्य तेजी से जारी है। इस महत्वाकांक्षी योजना का लक्ष्य शहरी ढांचे को सुदृढ़ करना, जल सुरक्षा सुनिश्चित करना और हर घर में नल कनेक्शन प्रदान करना है। 50 हजार से एक लाख आबादी वाले 61 शहरों, जैसे आबूरोड, अनूपगढ़, बीकानेर, और झालावाड़, में जीआईएस मैपिंग के साथ प्लान तैयार किए जा रहे हैं।
यह तकनीक शहरी नियोजन को और अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाएगी, जिससे जल आपूर्ति, सीवरेज, और हरित क्षेत्रों का विकास सुनियोजित होगा। इसके अतिरिक्त, थर्ड पार्टी निगरानी के जरिए परियोजनाओं की गुणवत्ता और प्रगति पर नजर रखी जा रही है। यह सुनिश्चित करेगा कि कार्य समय पर और मानकों के अनुरूप पूरे हों। अमृत 2.0 के तहत शहरों में पेयजल सही और नए कनेक्शन के प्रस्ताव स्वीकृत हो चुके हैं। यह मिशन राजस्थान के शहरी क्षेत्रों को आत्मनिर्भर और जल सुरक्षित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है।

Comment List