जयपुर-कनकपुरा रेलखण्ड के मध्य किया जा रहा है तकनीकी कार्य, रेल यातायात रहेगा प्रभावित
जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा 9 अप्रैल को 35 मिनट देरी से करेगी प्रस्थान
उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल पर जयपुर-कनकपुरा रेलखण्ड के मध्य ब्रिज संख्या-223 पर तकनीकी कार्य के लिए ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है
जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल पर जयपुर-कनकपुरा रेलखण्ड के मध्य ब्रिज संख्या-223 पर तकनीकी कार्य के लिए ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा 9 अप्रैल को जयपुर स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 35 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा गैटोर जगतपुरा स्टेशन पर 7, 13 व 16 अप्रैल को 1 घंटे 10 मिनट, 9 अप्रैल को 1 घंटे, 12 अप्रैल को 50 मिनट तथा 10 व 17 अप्रैल को 1 घंटे 10 मिनट, भोपाल-जोधपुर रेलसेवा दुर्गापुरा स्टेशन पर 7, 9, 12, 13 व 16 अप्रैल को 1 घंटे तथा 10 व 17 अप्रैल को 01 घंटे 10 मिनट, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा खातीपुरा स्टेशन पर 7, 10, 13, 16 व 17 अप्रैल को 1 घंटे 10 मिनट, 9 अप्रैल को 1 घंटे तथा 12 अप्रैल को 50 मिनट, आगरा फोर्ट-अजमेर रेलसेवा खातीपुरा स्टेशन पर 10 अप्रैल को 1 घंटे रेगूलेट रहेगी।
Comment List