स्मारकों-संग्रहालयों के प्रवेश शुल्क में हो सकती है बढ़ोतरी : सामान्य और कम्पोजिट टिकट की दरें बढ़ाई जाने की योजना, अधीक्षकों से इस संबंध में मांगे गए थे प्रस्ताव
बढ़ सकता है कम्पोजिट टिकट की राशि
पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के अनुसार अब जयपुर के सेंट्रल पार्क स्थित गांधी वाटिका संग्रहालय को भी कम्पोजिट टिकट (एकजाई टिकट) में जोड़े जाने की योजना पर काम किया जा रहा है।
जयपुर। प्रदेश में हो रही तेज बारिश के बावजूद पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की अच्छी उपस्थिति देखने को मिल रही है। साथ ही इनकी संख्या में भी इजाफा देखा जा रहा है। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के प्रदेश में संरक्षित स्मारकों और संग्रहालयों में पर्यटकों के प्रवेश शुल्क में जल्द ही बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इसके लिए पिछले माह स्मारकों के अधीक्षकों की जयपुर स्थित निदेशालय में बैठक भी हो चुकी है, जिसमें स्मारकों और संग्रहालयों के अधीक्षकों से टिकट दरों में बढ़ोतरी को लेकर प्रस्ताव मांगे गए थे। जिन्हें उच्च अधिकारियों को भेजे जा चुके हैं।
बढ़ सकता है कम्पोजिट टिकट की राशि
पुरातत्व विभाग के जयपुर स्थित संरक्षित स्मारक जैसे आमेर महल, हवामहल, जंतर-मंतर स्मारक, नाहरगढ़ दुर्ग, अल्बर्ट हॉल संग्रहालय, सिसोदिया बाग, विद्याधर का बाग, ईसरलाट और जयपुर मेट्रो कला दीर्घा को देखने के लिए भारतीय पर्यटक का कम्पोजिट टिकट (एकजाई शुल्क) 420 रुपए लगता है, जिसे बढ़ाकर 550 रुपए किया जा सकता है। विदेशी पर्यटकों का वर्तमान में कम्पोजिट टिकट शुल्क 1100 रुपए है। जिन्हें बढ़ाकर करीब 1700 रुपए किए जाने की संभावना है।
गांधी वाटिका को भी जोड़ने की कवायद
पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के अनुसार अब जयपुर के सेंट्रल पार्क स्थित गांधी वाटिका संग्रहालय को भी कम्पोजिट टिकट (एकजाई टिकट) में जोड़े जाने की योजना पर काम किया जा रहा है।
यह भी बना प्रस्ताव
विभाग के अधिकारियों के अनुसार प्रदेश में संरक्षित 30 स्मारकों एवं संग्रहालयों में जहां पर्यटकों का प्रवेश टिकट लगता है। उसके लिए भी कम्पोजिट टिकट का एक प्रस्ताव बनाया है। इस कम्पोजिट टिकट वैधता करीब 10 दिन रह सकती है। इसके तहत भारतीय पर्यटक का करीब 1300 एवं विदेशी पर्यटक का करीब 5500 रुपए कम्पोजिट शुल्क रखे जाने का प्रस्ताव बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजा गया है। इससे पहले साल 2021 में जयपुर के संरक्षित स्मारकों में भारतीय पर्यटकों के कम्पोजिट टिकट में बढ़ोतरी की गई थी।

Comment List