पंचायत स्तर की प्रतिभाओं को मंच देना ही प्रतियोगिता का उद्देश्य : राकेश शर्मा
जयपुर ग्रामीण में ऐतिहासिक टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभांरम्भ 01 फरवरी से होगा
जयपुर ग्रामीण में 1 फरवरी से 256 टीमों की टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू होगी। 3800 खिलाड़ी भाग लेंगे, एक माह में 255 मुकाबले खेले जाएंगे।
जयपुर। जयपुर ग्रामीण में पंचायत स्तरीय खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के उद्देश्य से टेनिस बॉल क्रिकेट की अब तक की सबसे बड़ी प्रतियोगिता का आगाज 1 फरवरी से होने जा रहा है। इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता में 256 टीमों के करीब 3800 खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। एक माह तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 255 मुकाबले खेले जाएंगे।
आमेर विधानसभा क्षेत्र के चौंप और बगवाड़ा स्थित खेल मैदानों में होने वाली इस प्रतियोगिता को लेकर रविवार को टी-शर्ट लॉन्चिंग कार्यक्रम और टीमों के ड्रा निकाले गए। ड्रा दौलतपुरा थानाधिकारी सुनील गोदारा द्वारा निकाले गए। आयोजक राकेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण पंचायत स्तर पर छिपी खेल प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता टेनिस बॉल क्रिकेट के इतिहास में राजस्थान की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला रविवार, 1 फरवरी को सुबह 8 बजे चौंप खेल मैदान में जाटावाली और भानपुर की टीमों के बीच खेला जाएगा। सह-आयोजक अनिल शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता टीम को एक लाख इक्यावन हजार रुपये तथा उपविजेता टीम को एक लाख इक्कीस हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। इसके साथ ही बेस्ट परफॉर्मर खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा। दर्शकों के लिए भी एक हाथ से कैच पकड़ने पर नकद इनाम रखा गया है।
कार्यक्रम में आमेर प्रधान बद्रीनारायण बागड़ा ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने का आह्वान किया। इस अवसर पर सरपंच कालूराम शर्मा, पंचायत समिति सदस्य कैलाश इंदौरा, नानू पायलेट, नाथू दूधवाला, भाजपा नेता सोहन, वार्ड पंच मदन बागड़ा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Comment List