सजायाफ्ता कैदी ने जेल के बाथरूम में की आत्महत्या : किन्नर हत्याकांड में काट रहा था आजीवन कारावास की सजा
बगरू वालों का रास्ता नाहरगढ़ रोड का रहने वाला
गुरुवार शाम करीब पांच बजे जब दूसरा बंदी इधर-उधर हो गया तो नरेश ने जेल के बाथरूम की खिड़की से कपड़े की रस्सी बनाकर फंदा लगा लिया।
जयपुर। लालकोठी थाना इलाके में स्थित जयपुर केन्द्रीय कारागृह में बंद सजायाफ्ता कैदी ने जेल के बाथरूम में आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मुर्दाघर पहुंचाया, जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। एसआई बन्ना लाल ने बताया कि आत्महत्या करने वाला नरेश मुलानी उर्फ नीशू (34) पुत्र गोविंद बगरू वालों का रास्ता नाहरगढ़ रोड का रहने वाला था। उसने नाहरगढ़ थाना इलाके में किन्नर की हत्या की थी। इस संबंध में उसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी।
वह बैरक नम्बर आठ में बंद था। गुरुवार शाम करीब पांच बजे जब दूसरा बंदी इधर-उधर हो गया तो नरेश ने जेल के बाथरूम की खिड़की से कपड़े की रस्सी बनाकर फंदा लगा लिया। जब अन्य बंदी वहां गया तो उसे फंदे पर लटका देख जेल प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और न्यायिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

Comment List