तेज गर्मी से बुजुर्ग की मौत, आज से कई हिस्सों में आंधी-बारिश की चेतावनी
लू-अंधड़ चलने से जनजीवन प्रभावित
शर्मा के अनुसार राजस्थान में आमतौर पर मानसून 25 जून तक पहुंचता है, लेकिन इस बार 20 जून तक पहुंचने की संभावना है।
जयपुर। राजस्थान में तूफान, ओलावृष्टि के बीच कई जिलों में तापमान नीचे गिरा, लेकिन बीकानेर जिले में तेज गर्मी से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। प्रदेश के 11 जिलों में सोमवार को तेज गर्मी से लोग प्रभावित हुए। मौसम विभाग ने 27 से 29 मई तक प्रदेश के करीब दो दर्जन जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की है। राजस्थान में नौतपा शुरू होने के बावजूद मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राजस्थान के कई जिलों में बारिश हो रही है तो कुछ जिलों में लू-अंधड़ चलने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार आगामी चार दिन तक राज्य में दोपहर के बाद मेघगर्जन और अंधड़ का दौर जारी रहेगा। खासकर 27 से 29 मई को आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की गई है। शर्मा के अनुसार राजस्थान में आमतौर पर मानसून 25 जून तक पहुंचता है, लेकिन इस बार 20 जून तक पहुंचने की संभावना है।
वहीं, बीकानेर के रणजीतपुरा में 72 साल के बुजुर्ग का शव खेत में मिला। बुजुर्ग के भतीजे ने दावा किया है कि तेज गर्मी और प्यासे रहने के कारण ये मौत हुई। प्रदेश में सोमवार को तूफान, बारिश-ओलावृष्टि से सिरोही, अजमेर सहित कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज हुई। सिरोही के देलदर में 52 एमएम बारिश दर्ज हुई। अजमेर में घर की दीवार और टीनशेड गिरने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मौसम विभाग ने मंगलवार को जालोर, सिरोही, राजसमंद, पाली, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, बारां, कोटा, सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर और बीकानेर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, गंगानगर और हनुमानगढ़ में लू चलने का अलर्ट भी जारी किया है। अगले दिन 28 मई को हनुमानगढ़, चूरू, झुंझनूं, सीकर, अलवर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां और झालावाड़ में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Comment List