प्रदेश में बढ़ा गर्मी का असर, 11 तक कई जगह लू चलने की संभावना

श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी

प्रदेश में बढ़ा गर्मी का असर, 11 तक कई जगह लू चलने की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने और उत्तर पश्चिमी भागों में 11 जून तक अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री रहने और लू चलने की संभावना जताई है।

जयपुर। पिछले सप्ताह हुई बारिश के बाद अब गर्मी का असर फिर से बढ़ने लगा है। मौसम विभाग ने 11 जून तक कई संभागों में हीटवेव या लू चलने की संभावना जताई है। अगले दो दिन तक श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ने से सोमवार को नौ जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट है, जिसमें तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। अगले दिन मंगलवार को भी कुछ शहरों में तापमान 46 डिग्री से ऊपर जा सकता है। वहीं, पिछले 24 घंटे में अधिकांश हिस्सों में तेज धूप के साथ गर्मी बनी रही। रविवार को जयपुर 43.5 डिग्री, श्रीगंगानगर में 47.4 डिग्री, बीकानेर में 46 डिग्री, बाड़मेर में 45.9, चूरू में 45.6, फलोदी में 45.4, जैसलमेर में 45.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने और उत्तर पश्चिमी भागों में 11 जून तक अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री रहने और लू चलने की संभावना जताई है। इसके साथ ही धूल भरी तेज हवाएं भी चल सकती हैं। हीटवेव के अलर्ट में नौ जून को गंगानगर और हनुमानगढ़ में आॅरेंज अलर्ट, बीकानेर, जैसलमेर, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर में येलो अलर्ट, दस जून को गंगानगर और हनुमानगढ़ में ऑरेंज अलर्ट, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली में येलो अलर्ट तथा 11 जून को गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

सोना और चांदी सर्वकालिक ऊंचाई पर, चांदी 1500 रुपए और शुद्ध सोना 500 रुपए महंगा  सोना और चांदी सर्वकालिक ऊंचाई पर, चांदी 1500 रुपए और शुद्ध सोना 500 रुपए महंगा 
विलायती बाजार की तेजी के असर से जयपुर सर्राफा बाजार में शनिवार को दोनों कीमती धातुओं में रिकॉर्ड तेजी आई...
बिजली संकट पर अखिलेश का हमला : बोले– भाजपा जानबूझकर व्यवस्था कर रही खराब
110 साल बाद जयपुर की ‘ज्यौनार’ का आयोजन कल, मनुहार के साथ कराया जाएगा जीमन
तड़केश्वर महादेव मंदिर में गूंजे ‘हर हर महादेव’, घी, गन्ने के रस और दूध से हुआ अभिषेक
पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं : एकनाथ शिंदे ने दी चेतावनी, कहा- इससे पार्टी की सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंच रहा
मानव तस्करी पर राजस्थान पुलिस का कदम : जयपुर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन, गृह मंत्रालय के निर्देशों पर 18-19 जुलाई को होगा मंथन; अपराध पर लगेगी लगाम
चीन का तियानझोउ-9 मालवाहक यान प्रक्षेपण स्थल पर स्थानांतरित, अच्छी स्थिति में है उपकरण