स्किल ट्रेनिंग में एजेंसियों की जानकारी का मुद्दा सदन में उठा, राज्यवर्धन ने कहा- झालावाड़ में 1 वर्ष में 850 युवाओं को ट्रेनिंग दी जा चुकी
निरस्त किए गए आवेदनों में अमानत राशि लौटाई जा रही
राजस्थान विधानसभा में सोमवार को झालावाड़ में आरएसएलडीसी योजना में प्रशिक्षण को लेकर विधायक कालूराम ने सवाल उठाया
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में सोमवार को झालावाड़ में आरएसएलडीसी योजना में प्रशिक्षण को लेकर विधायक कालूराम ने सवाल उठाया। कालूराम ने झालावाड़ में स्किल ट्रेनिंग वाले लाभार्थियों की संख्या और ट्रेनिंग उपलब्ध कराने वाली एजेंसियों की जानकारी से जुड़ा सवाल पूछा।
उद्योग मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि 1 अप्रैल 2023 से 31 जनवरी 2024 में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम झालावाड़ में एजेंसी को 1 करोड़ 5 लाख 79 हजार का भुगतान किया गया है। निरस्त किए गए आवेदनों में अमानत राशि लौटाई जा रही है।
राज्य सरकार की कुछ कौशल विकास योजनाएं है। कुछ योजनाएं विभागों और कुछ भारत सरकार के साथ मिलकर चलते हैं। योजनाओं में अलग-अलग हिसाब से आर्थिक सहायता सीधे कंपनी के माध्यम से दी जाती है। झालावाड़ में 1 वर्ष में 850 युवाओं को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। एजेंसी के नाम हमने प्राइवेसी डाटा के तहत नहीं दिए।
Comment List