निम्स यूनिवर्सिटी में शुरू होगा राजस्थान का पहला अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एआई, रोबोटिक्स का संस्थान, यूरोपियन यूनिवर्सिटी के साथ मिल कर बनाया विश्वस्तरीय संस्थान
निम्स एआईकॉन 2025 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करेगा
निम्स विश्वविद्यालय जयपुर में डेडिकेटेड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, एवं साइबरनेटिक्स का संस्थान का आगामी एक अप्रेल 1 अप्रैल 2025 को शुरू किया जाएगा
जयपुर। निम्स विश्वविद्यालय जयपुर में डेडिकेटेड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, एवं साइबरनेटिक्स का संस्थान का आगामी एक अप्रेल 1 अप्रैल 2025 को शुरू किया जाएगा। यह संस्थान राइजिंग राजस्थान पहल के तहत राजस्थान सरकार और निम्स विश्वविद्यालय के बीच हुए एमओयू का एक हिस्सा है। इस उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिक, उद्योग जगत के दिग्गज, अधिकारी और शिक्षाविद् शामिल होंगे। निम्स यूनिवर्सिटी राजस्थान के चेयरमैन डॉ. बलवीर सिंह तोमर ने बताया कि इस संस्थान की स्थापना का उद्देश्य राजस्थान को डिजिटल नवाचार और कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानी एआई का केंद्र बनाना है। यह संस्थान राजस्थान में पहली बार अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं की स्थापना कर रहा है, जिसमें प्रमुख रूप से एन वीडिया की कंप्यूटिंग एवं एआई चिप लैब, कूका जर्मनी की रोबोटिक्स लैब, सीमेंस जर्मनी की ऑटोमेशन लैब, कैप्टिक्स कनाडा की ड्रोन टेक्नोलॉजी लैब के साथ साथ 15 अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं जिनमें 500 से अधिक हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटर होंगे। यह एक मात्र संस्थान होगा जिसमे सीमेंस हेल्थिनीयर जर्मनी, डेल कंप्यूटर्स, माइक्रोसॉफ्ट, सेप, एचपी, इंटेल एवं अमेजोन के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस होंगे। इस संस्थान को इंडो पेसिफिक यूरोपियन हब फॉर डिजिटल पार्टनरशिप इनपेस के रूप में मान्यता प्राप्त हुई है, जिससे यह भारत और यूरोप के बीच डिजिटल सहयोग को मजबूत करेगा।
निम्स-एआईकॉन 2025 अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का होगा आयोजन: डॉ. तोमर ने बताया कि इसके साथ ही निम्स विश्वविद्यालय राजस्थान एक से तीन अप्रैल, 2025 को निम्स एआईकॉन 2025 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करेगा। यह सम्मेलन चेक इंस्टिट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेटिक्स, रोबोटिक्सए एंड साइबरनेटिक्स, चेक टेक्निकल यूनिवर्सिटी, प्राग के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन का उद्देश्य एआई के माध्यम से उद्योगों, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और समाज के विभिन्न क्षेत्रों के भविष्य को नया रूप देना है।
Comment List