गट्टे वाले बाबा फायरिंग कांड का खुलासा : मुख्य आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग निरुद्ध
रास्ता बंद होने के कारण कार से उतर कर भागने लगे
महिला और उसके साथी ने जब बदमाशों का पीछा किया तो उन पर फायर कर फरार हो गए। गोली एक राहगीर को लग गई।
जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके में पिछले सप्ताह हुई लूट और फायरिंग कांड में पुलिस ने नाबालिग को निरूद्ध कर एक अन्य आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रकरण में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस उपायुक्त पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि आरोपियों ने 18 जुलाई को गट्टे वाले बाबा के पास एक महिला का मोबाइल लूट लिया था। महिला और उसके साथी ने जब बदमाशों का पीछा किया तो उन पर फायर कर फरार हो गए। गोली एक राहगीर को लग गई। जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहे थे।
आरोपियों को जयपुर से फरार होने से पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे अपने अन्य दो साथियों के साथ 18 जुलाई को मौज मस्ती और मोबाइल लूट की फिराक में टोंक रोड पर घूमने निकले थे। इस दौरान एक कार सवार का मोबाइल लूटने के बाद भागने लगे तो रास्ता बंद होने के कारण कार से उतर कर भागने लगे। इस पर कार सवार हमारा पीछा करने लगा। पकडे़ जाने के डर से आरोपियों ने फायरिंग कर दी, जिस पर राहगीर को गोली लग गई। उसको जस का तस छोड़ आरोपी वहां से भाग छूटे।

Comment List