नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : इंजेक्शन की शीशियों के साथ पकड़े 3 आरोपी, नवयुवकों को नशे की लत लगाने के लिए कर रहे थे एविल इंजेक्शन की आपूर्ति
शीशियों की बिक्री के संबंध में दस्तावेज मांगे गए
पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर बड़ा असर पड़ेगा और नवयुवकों को नशे के जाल में फंसने से बचाया जा सकेगा।
जयपुर। पुलिस ने नशे के अवैध उपयोग को रोकने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस थाना ब्रह्मपुरी की विशेष टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो 144 एविल इंजेक्शन की शीशियों के साथ पकड़े गए। ये आरोपी पर्यटन स्थलों, ईदगाह और कर्बला जैसे धार्मिक स्थलों के आसपास नवयुवकों को नशे की लत लगाने के लिए अवैध रूप से एविल इंजेक्शन की आपूर्ति कर रहे थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में अवैध नशीली दवाओं की बिक्री हो रही है। इस पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर दुर्गा सिंह राजपुरोहित, सहायक पुलिस आयुक्त भूपाल सिंह भाटी और पुलिस थाना ब्रह्मपुरी के थानाधिकारी राजेश गौतम के निर्देशन में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने रामगढ़ मोड़ पर छापा मारा, जहां तीन संदिग्ध युवक मिले। तलाशी में उनके पास 144 एविल इंजेक्शन की शीशियां बरामद हुईं।
पूछताछ के दौरान जब युवकों से इन शीशियों की बिक्री के संबंध में दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके अलावा एक पावर बाइक भी जब्त की गई, जिसका उपयोग नशीली दवाओं की तस्करी में किया जा रहा था। मौके पर औषधि नियंत्रण अधिकारी को बुलाकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद फरमान, मोहम्मद फजल और मोहम्मद मुमर के रूप में हुई है, जो जयपुर के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर बड़ा असर पड़ेगा और नवयुवकों को नशे के जाल में फंसने से बचाया जा सकेगा।
Comment List