नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : इंजेक्शन की शीशियों के साथ पकड़े 3 आरोपी, नवयुवकों को नशे की लत लगाने के लिए कर रहे थे एविल इंजेक्शन की आपूर्ति 

शीशियों की बिक्री के संबंध में दस्तावेज मांगे गए

नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : इंजेक्शन की शीशियों के साथ पकड़े 3 आरोपी, नवयुवकों को नशे की लत लगाने के लिए कर रहे थे एविल इंजेक्शन की आपूर्ति 

पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर बड़ा असर पड़ेगा और नवयुवकों को नशे के जाल में फंसने से बचाया जा सकेगा।

जयपुर। पुलिस ने नशे के अवैध उपयोग को रोकने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस थाना ब्रह्मपुरी की विशेष टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो 144 एविल इंजेक्शन की शीशियों के साथ पकड़े गए। ये आरोपी पर्यटन स्थलों, ईदगाह और कर्बला जैसे धार्मिक स्थलों के आसपास नवयुवकों को नशे की लत लगाने के लिए अवैध रूप से एविल इंजेक्शन की आपूर्ति कर रहे थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में अवैध नशीली दवाओं की बिक्री हो रही है। इस पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर दुर्गा सिंह राजपुरोहित, सहायक पुलिस आयुक्त भूपाल सिंह भाटी और पुलिस थाना ब्रह्मपुरी के थानाधिकारी राजेश गौतम के निर्देशन में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने रामगढ़ मोड़ पर छापा मारा, जहां तीन संदिग्ध युवक मिले। तलाशी में उनके पास 144 एविल इंजेक्शन की शीशियां बरामद हुईं।

पूछताछ के दौरान जब युवकों से इन शीशियों की बिक्री के संबंध में दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके अलावा एक पावर बाइक भी जब्त की गई, जिसका उपयोग नशीली दवाओं की तस्करी में किया जा रहा था। मौके पर औषधि नियंत्रण अधिकारी को बुलाकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद फरमान, मोहम्मद फजल और मोहम्मद मुमर के रूप में हुई है, जो जयपुर के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर बड़ा असर पड़ेगा और नवयुवकों को नशे के जाल में फंसने से बचाया जा सकेगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

डोटासरा ने मीडिया से रूबरू होते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला, कहा- मोदी विदेशों में इंटरव्यू दे रहे, लेकिन देश में विपक्ष के सवालों पर नहीं बोलते   डोटासरा ने मीडिया से रूबरू होते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला, कहा- मोदी विदेशों में इंटरव्यू दे रहे, लेकिन देश में विपक्ष के सवालों पर नहीं बोलते  
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सोमवार को पीसीसी मुख्यालय पर मीडिया से रूबरू होते...
हंदवाड़ा मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, हथियार और गोला-बारूद सहित आतंकवादी का शव बरामद 
चिकित्सा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान किया स्थापित, 105 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कूल्हे की हड्डी के फ्रैक्चर किया का ऑपरेशन 
सारिका सिंह ने पदभार ग्रहण किया, लाम्बा, डोटासरा और जूली ने दिया संगठन मजबूती का संदेश
डॉ. राजरानी शर्मा बनीं करौली नगर परिषद की नई सभापति, पहले पूनम पचौरी ने संभाला था पद
यात्रियों की सुविधा के लिए दरभंगा-दौराई स्पेशल रेलसेवा का संचालन
पौष्टिक आहार से टीबी मरीजों को मिलती है संजीवनी, टीबी अलर्ट इंडिया ने टीबी मरीजों के बीच फूड बास्केट का किया वितरण