जन भागीदारी विकास योजना में फंड आवंटित, परिसम्पत्ति सृजन के अटके काम शुरू होंगे
जारी बजट में बाड़मेर, जोधपुर और उदयपुर जिले को सबसे ज्यादा फंड मिला है और सबसे कम सिरोही को मिला है।
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने महात्मा गांधी जन भागीदारी विकास योजना में 33 जिलों को 20 करोड़ रुपए का फंड आवंटित किया है।
जयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने महात्मा गांधी जन भागीदारी विकास योजना में 33 जिलों को 20 करोड़ रुपए का फंड आवंटित किया है। अब इन जिलों की ग्राम पंचायतों में परिसम्पत्ति सृजन के अटके काम जन सहयोग से फिर शुरू हो सकेंगे। जारी बजट में बाड़मेर, जोधपुर और उदयपुर जिले को सबसे ज्यादा फंड मिला है और सबसे कम सिरोही को मिला है।
ये है जन भागीदारी विकास योजना
प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए लागू यह राज्य वित्त पोषण योजना है। इसमें सामुदायिक परिसंपत्तियों के सृजन के लिए जन सहयोग 30 प्रतिशत, सृजित परिसंपत्ति पर दानदाता का नाम अंकित करने की स्थिति में 51 प्रतिशत, श्मसान/कब्रिस्तान की चारदीवारी, चबूतरा, टीनशेड आदि पर 10 प्रतिशत तथा अजाजजा बहुल क्षेत्र में जनसहयोग 20 प्रतिशत है। शेष राशि राज्य मद से उपलब्ध कराई जाती है।
Comment List