जलदाय मंत्री जनता की पीड़ा का उड़ा रहे मजाक, भारत भ्रमण से निकलकर जनता की सुध ले सरकार : डोटासरा
देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी
राजस्थान में मुख्यमंत्री, मंत्री और नौकरशाही में समन्वय नहीं है। जिसका खामियाजा जनता भुगत रही है।
जयपुर। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के बालाजी वाले बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि मंत्री ने जनता की पीड़ा का मजाक उड़ाया है। हमने बिजली, पानी, चिकित्सा और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर राज्यपाल से भी मुलाकात कर व्यवस्थाओं को सुधारने का आग्रह किया है। पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए डोटासरा ने कहा कि लोकसभा का एक और आखिरी चरण बचा है। माहौल से तस्वीर साफ है कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। मोदी ने हर बार नए मुद्दे लाकर चुनाव लड़ने आते हैं, लेकिन इस बार जनता ने नकार दिया है। राजस्थान में मुख्यमंत्री, मंत्री और नौकरशाही में समन्वय नहीं है, जिसका खामियाजा जनता भुगत रही है।
प्रदेश में 55 डिग्री तापमान में जनता त्राहि कर रही है और मुख्यमंत्री, मंत्री भ्रमण कर रहे है। ऊलजुलूल जवाब दे रहे हैं। पानी बिजली है नहीं और जिम्मेदार मंत्री क्या बोल रहे हैं। जलदाय मंत्री ने जो बयान दिया, उन्होंने कैसे हवा में उड़ा दिया जनता की पीड़ा को, यह शर्म की बात है। लोगों की पीड़ा का निदान करने की जगह औचक निरीक्षण के अलावा कुछ आया नहीं है। यही कारण है कि राज्यपाल से मिलकर आग्रह किया है कि चुनी हुई सरकार तो भारत भ्रमण कर रही है। ऐसे में राज्यपाल इन परिस्थितियों में अपने हाथ में ले, क्योंकि 10 से 15 मौत हुई है और ये आपस में कह रहे कि 1 हुई 2 हुई हैं। राज्यपाल ने कहा है कि इस पर मुख्य सचिव से बात की है। अगर अब भी सरकार जनता की पीड़ा नहीं सुनती है, तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी।
शेखावाटी विश्वविद्यालय से जुड़ी भर्ती परीक्षाओं के मुद्दे पर राज्यपाल से कहा है कि वह कुलाधिपति है, इसलिए इस मुद्दे को देखें। विश्वविद्यालय की परीक्षा है, कई विश्वविद्यालय फर्जी डिग्री दे रहे है, लेकिन फर्जी डिग्री वाले नौकरी पा गए। ऐसे में मैंने आग्रह किया कि चाहे फर्जी डिग्री से अब बने हो या पहले बने हो। हमारे समय उसे नौकरी से बाहर करे। पानी बिजली के मुद्दे पर सरकार में ही नेताओं के अलग-अलग बयानों पर कहा कि सरकार से मांग करता हूं कि आपस में नीचा दिखाने की जो होड़ चल रही है, उसे 4 जून तक विराम दें और लोगो को बिजली पानी का प्रबंध करे। आचार संहिता का बहाना ना लें। सरकार कर्मचारियों को जबरन हटाने के आदेश पर कहा कि जब कानून और नियमो में प्रवधान है, तो कही राजनीतिक द्वेषता तो आदेश नहीं निकल रहे, ये शंका है। कोई व्यक्ति काम नहीं करता है तो नियम है उस पर कार्रवाई करे। ये दोबारा इस तरह की बात कर रहे है, तो लग रहा है कि कही कोई राजनीतिक द्वेषता तो नहींं है।
सीएम भजनलाल को भारत भ्रमण से लौटकर जनता के काम करने चाहिए। फोटो खिंचवाकर कुछ नहींं होगा। राजस्थान की जनता ने 5 साल का मौका दिया है, लेकिन वह काम तो करे, जो कन्टीनजेन्सी प्लान गर्मी से पहले बनना था। वह आपसी अंतर्कलह के चलते प्लान नहीं बना है। देश में एनडीए के माहौल पर कहा कि हिंदुस्तान की वर्तमान सरकार का ही मोरिया बोल रहा है। उनकी सरकार आ नहीं रही है। प्रधानमंत्री जो बयान दे रहे उससे पद की गरिमा तार-तार हुई है। राजस्थान में सरकारी प्रबंधन को लेकर कहा कि जब सरकार डबल जीरो लेकर घूम रही है, तो इनको नम्बर कंहा से दे। मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि ओबीसी आयोग ने जो रिकमंडेशन दे उस आरक्षण को वापस ले ले। मुस्लिमों को कोई धर्म के आधर पर आरक्षण नहींं दिया, आवश्यकता होने पर दिया है।

Comment List