प्रदेश में भारी बारिश से हालात बिगड़े, आज भी पाली, अजमेर और नागौर में अति भारी बारिश की संभावना
कोटा में चंबल में बहे 6 लोगों में से 3 के शव मिल गए हैं
बारिश के बीच डूबने, बिजली गिरने, बिल्डिंग गिरने और करंट लगने से राजसमंद में 1, चित्तौड़गढ़ में 4, प्रतापगढ़ में 3, चूरू में 2, कोटा में 4, भरतपुर में 1 और पाली में 1 यानी कुल 16 मौत हुई है।
जयपुर। प्रदेश में मानसून की सक्रियता से कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। सबसे ज्यादा असर पकी, कोटा, चित्तौड़ सहित कुछ जिलों में देखा जा रहा है। वहीं राजस्थान में लगातार हो रही बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पिछले 24 घंटे में 16 लोगों की जान चली गई है। उधर, पाली, नागौर और अजमेर जिलों में आज अतिभारी और 10 अन्य जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जयपुर में कल (सोमवार) शाम 6 बजे से शुरू हुआ बारिश का दौर आज भी जारी है। बीते करीब 15 घंटे में जयपुर शहर में 2.5 इंच बारिश हुई है। लगातार बारिश से कोटा, जयपुर, उदयपुर, पाली में हालात बिगड़ रहे हैं। कई गाड़ियां बह गईं। लोगों को आने-जाने के लिए ट्रैक्टर और जेसीबी का सहारा लेना पड़ रहा है। सीकर में भी रातभर रुक-रुककर बारिश हुई है। कोटा में कल चंबल में बहे 6 लोगों में से 3 के शव मिल गए हैं। यहां कैथून कस्बे में देर रात ट्रैक्टर समेत एक ड्राइवर बह गया।
बारिश के बीच डूबने, बिजली गिरने, बिल्डिंग गिरने और करंट लगने से राजसमंद में 1, चित्तौड़गढ़ में 4, प्रतापगढ़ में 3, चूरू में 2, कोटा में 4, भरतपुर में 1 और पाली में 1 यानी कुल 16 मौत हुई है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज सिरोही, जालोर, कोटा, बूंदी, टोंक, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, जोधपुर और बीकानेर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और शेष सभी जिलों (पाली, नागौर और अजमेर को छोड़कर) के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

Comment List