प्रदेश में तापमान हुआ कम, लेकिन सता रही उमस भरी गर्मी
आंधी बारिश का दौर अब कमजोर पड़ गया
प्रदेश में अब तापमान में कमी आने लगी है।
जयपुर। प्रदेश में अब तापमान में कमी आने लगी है। वहीं, आंधी बारिश का दौर भी अब कमजोर पड़ गया है। आंधी-बारिश का दौर धीमा पड़ने के बाद अब उमस बढ़ने लगी है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार गुरुवार से गर्मी और लू से भी राहत मिलने की संभावना है। वहीं, भरतपुर, कोटा और बीकानेर संभाग में आंधी-बारिश का अलर्ट है। इससे पहले मंगलवार को पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, फलोदी में दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज राज्य के ऊपर एक पूर्वी हवाओं में ट्रफ बना हुआ है। इसके प्रभाव से आज जोधपुर, बीकानेर, अजमेर जयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद कहीं-कहीं तेज मेघगर्जन अंधड़ के साथ हल्की/मध्यम बारिश होने की संभावना है। उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश आगामी 2-3 दिन होने की प्रबल संभावना है। बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, आंधी के साथ बारिश का दौर 29 -30 मई को भी जारी रहने के आसार है।
दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान आगामी 2-3 दिन 45-46 डिग्री और शेष अधिकांश भागों में 42-44 डिग्री दर्ज होने की संभावना है। नमी की मात्रा अधिक होने के कारण उमसभरी गर्मी का दौर जारी रह सकता है।

Comment List