संत प्रेमानंद महाराज और अलबेली माधुरी शरण महाराज के संवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, संतों का स्नेह पूर्ण मिलन देख भाव-विभोर हुए लोग
नेत्रों से बहती जलधारा देखकर सभी की आंखें सजल हो उठीं
वृंदावन की पावन भूमि पर स्थित श्रीहित राधा केलि कुंज आश्रम में हाल ही में दो संत विभूतियों प्रेमानंद महाराज और श्री शुक सम्प्रदायाचार्य अलबेली माधुरी शरण महाराज का भावपूर्ण, अलौकिक और हृदयस्पर्शी मिलन एवं संवाद का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दोनों एक- दूसरे को दंडवत प्रणाम करते दिख रहे हैं। दोनों एक-दूसरे को पहले आसन ग्रहण करने का निवेदन करते हैं। जब अलबेली माधुरी शरण प्रवेश कर रहे होते हैं तो प्रेमानंद जी महाराज शिष्यों के साथ उनकी अगवानी में खड़े हैं।
जयपुर। वृंदावन की पावन भूमि पर स्थित श्रीहित राधा केलि कुंज आश्रम में हाल ही में दो संत विभूतियों प्रेमानंद महाराज और श्री शुक सम्प्रदायाचार्य अलबेली माधुरी शरण महाराज का भावपूर्ण, अलौकिक और हृदयस्पर्शी मिलन एवं संवाद का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दोनों एक- दूसरे को दंडवत प्रणाम करते दिख रहे हैं। दोनों एक-दूसरे को पहले आसन ग्रहण करने का निवेदन करते हैं। जब अलबेली माधुरी शरण प्रवेश कर रहे होते हैं तो प्रेमानंद जी महाराज शिष्यों के साथ उनकी अगवानी में खड़े हैं। एक-दूसरे का आलिंगन और दोनों के नेत्रों से बहती जलधारा देखकर सभी की आंखें सजल हो उठीं।
इस मिलन का चरम भाव उस समय प्रकट हुआ, जब श्री शुक सम्प्रदायाचार्य अलबेली माधुरी शरण महाराज ने तीव्र विरह भाव से विह्वल होकर प्रेमानंद महाराज को आलिंगन करते हुए कहा- मुझे बचाओ महाराज, इस मार्मिक पुकार पर प्रेमानंद महाराज ने सहज मुस्कान के साथ उत्तर दिया- आप ऐसी जगह गिरे हैं महाराज, जहां हर कोई गिरना चाहता है। ज्ञातव्य है कि अलबेली माधुरी शरण महाराज सुभाष चौक पानों का दरीबा स्थित श्री शुक संप्रदाय की प्रधान पीठ श्री सरस निकुंज के पीठाधीश्वर हैं। वे अपनी प्रेम पूर्ण वाणी, गहन माधुर्य भाव और श्री राधा रानी के प्रति अपार प्रेम-भक्ति के लिए प्रसिद्ध हैं। उनके सत्संग सदैव शरणागति, सेवा और तीव्र भगवत प्रेम पर केंद्रित होते हैं।

Comment List