चोरों ने किया हाथ साफ, आलमारी का ताला तोड़ नकदी-जेवरात पार
नायला मोड़ श्याम विहार कॉलोनी में वारदात
दूसरी ओर आंधी थाना क्षेत्र के गांव शंकरपुरा में भी चोरों ने जल जीवन मिशन के तहत लगे दो और कंवरपुरा में एक बोरिंग की केवल चोरी करके फरार हो गए।
जमवारामगढ़। नायला मोड से कुछ दूरी पर स्थित श्याम विहार कालोनी में चोरों ने आलमारी का ताला तोड़कर नकदी व सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित देवी नारायण शर्मा ने खोर थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया कि उनकी मां की तबीयत खराब होने पर जयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिवार के लोग मां की देखभाल के लिए गए हुए थे। चोरों ने इसका फायदा उठाकर रात को मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे में रखी आलमारी में रखे 35 हजार रुपए नकद, सोने की चेन, मंगलसूत्र, झुमकियां, पायजेब, खाने-पीने सहित अन्य सामान चुराकर ले गए।
गुरुवार सुबह पीड़ित ने सब कुछ बिखरा देख कर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके घटना की जानकारी दी। उसके बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया है। दूसरी ओर आंधी थाना क्षेत्र के गांव शंकरपुरा में भी चोरों ने जल जीवन मिशन के तहत लगे दो और कंवरपुरा में एक बोरिंग की केवल चोरी करके फरार हो गए।

Comment List