जयपुर के होटल होलिडे इन को बम से उड़ाने की धमकी, लिखा- कर्मचारी और अतिथियों को बाहर निकल लो दोपहर डेढ़ बजे ब्लास्ट होगा
अतिथियों में मचा हड़कम्प
अशोक नगर थाना इलाके के होटल होलिडे इन में शनिवार को होटल के बम से उड़ने का एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ जिसके बाद होटल में ठहरे हुए अतिथियों में दहशत का माहौल हो गया
जयपुर। अशोक नगर थाना इलाके के होटल होलिडे इन में शनिवार को होटल के बम से उड़ने का एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ जिसके बाद होटल में ठहरे हुए अतिथियों में दहशत का माहौल हो गया और होटल स्टाफ ने तुरंत अतिथियों को होटल से बाहर निकाला ।
अतिरिक्त उपायुक्त दक्षिण ललित शर्मा ने बताया की होटल को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक ई-मेल प्राप्त हुआ है, जिसमें दोपहर 1:30 बजे तक होटल को बम से उड़ाने की डेडलाइन दी गई है। ललित शर्मा ने कहा कि सुरक्षा जांच एजेंसियां एसडीआरएफ, डिफेंस, बॉम और डॉग स्क्वायड होटल के अंदर बम ढूढने में लगी हुई है।
सायरन बजा तो लगा कि मॉक ड्रिल चल रही है
होटल में मीनिंग एंड मिनरल कांक्लेव कार्यक्रम 11:00 बजे से होना तय था। जोधपुर से आए मीनिंग बिजनेसमैन महेंद्र बोहरा ने बताया कि वह कार्यक्रम में हिस्सा लेने जोधपुर से आए और होटल में ठहरे हुए थे।

Comment List