टाइगर सफ़ारी की हुई शुरुआत, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने किया टाइगर सफ़ारी का लोकार्पण
टाइगर्स के लिए यहां दस रेस्टिंग शेल्टर भी बनाए गए हैं
इस अवसर पर सीएम भजन लाल शर्मा ने शावकों के नाम रखेे।
जयपुर। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क स्थित टाइगर सफारी की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क स्थित टाइगर सफ़ारी का लोकार्पण किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा एवं वन मंत्री संजय शर्मा मौजूद रहे।
इस दौरान बाघिन भक्ति को सफारी में छोड़ा गया। करीब 32 हेक्टेयर में बनाई गई सफ़ारी में आठ की शेप में दो ट्रैक बनाए गए हैं। टाइगर्स के लिए यहां दस रेस्टिंग शेल्टर भी बनाए गए हैं।
सफारी की शुरुआत में चार गाड़ियां संचालित की जाएगी। प्रति पर्यटक सफारी का शुल्क 200 रुपए रखा गया है। वहीं जो पर्यटक सफारी करने जाएंगे, उन्हें नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क का 50 रुपए शुल्क अलग से देना होगा।
गौरतलब है कि जयपुर में पर्यटकों को झालाना और आमागढ़ लेपर्ड रिज़र्व, आमेर महल और हाथीगाँव में हाथी सवारी, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क स्थित लॉयन सफ़ारी के बाद अब टाइगर सफ़ारी का रोमांच देखने को मिलेगा।
सीएम ने शावकों के रखे नाम
इस अवसर पर सीएम भजन लाल शर्मा ने मादा शावक का नाम स्कंधी और नर शावक का नाम भीम रखा। इससे पहले दैनिक नवज्योति ने पहले ही बता दिया था कि आज शावकों का नाम रखा जाएगा।
Comment List