रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में बाघिन आरटी 2303 दिखी दो शावकों के साथ
अच्छी साइटिंग के लिए विश्व में प्रसिद्ध
इसके बाद उन्होंने टाइगर रिजर्व की अन्य बाघिन टी 122 और चार शावकों की फोटो भी सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर साझा की।
जयपुर। बाघों की नगरी के नाम से मशहूर सवाई माधोपुर स्थित रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में करौली भाग वन क्षेत्र में बाघिन आरटी 2303 और उसके दो शावकों की फोटो वन विभाग के लगाए कैमरा ट्रेप में कैद हुई है। वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इनकी फोटो और जानकारी साझा की।
इसके बाद उन्होंने टाइगर रिजर्व की अन्य बाघिन टी 122 और चार शावकों की फोटो भी सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर साझा की। वन्यजीव प्रेमियों का कहना है कि दो बाघिनों के साथ शावक दिखाई देने से यहां बाघों की संख्या में निश्चित ही बढ़ोतरी हो रही है। रणथम्भौर टाइगर रिजर्व बाघों की अच्छी साइटिंग के लिए विश्व में प्रसिद्ध है।
Related Posts
Post Comment
Latest News
10 Mar 2025 15:09:51
मंत्री केके बिश्नोई ने कहा किसानों का जो भी लंबित भुगतान है, तकनीकी इश्यू के कारण मामला अटकता है।
Comment List