ड्रेनेज निर्माण कार्य के दौरान यातायात रहेगा डायवर्ट
यातायात का संचालन बंद
यातायात पुलिस के अनुसार सीकर रोड से चौमूं पुलिया होकर पानीपेच तिराहा की तरफ आने वाले यातायात का संचालन बंद रहेगा।
जयपुर। चौमूं पुलिया सीकर रोड पर बारिश के पानी की निकासी के लिए बनाए जा रहे ड्रेनेज के निर्माण के दौरान 18-19 जून को यातायात डायवर्ट रहेगा। यातायात पुलिस के अनुसार सीकर रोड से चौमूं पुलिया होकर पानीपेच तिराहा की तरफ आने वाले यातायात का संचालन बंद रहेगा।
सीकर रोड से चौमूं पुलिया होकर पानीपेच तिराहा की तरफ आने वाली बस-मिनी बस अल्का तिराहा सीकर रोड से डायवर्ट कर परशुराम सर्किल, क्रॉसमॉल चौराहा, मंदिर मोड़, नगर निगम के पास तिराहा, दूधमंडी चौराहा होकर अपने गन्तव्य स्थान पर जा सकेंगी।
सीकर रोड से चौमूं पुलिया होकर पानीपेच तिराहा की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को भवानी निकेतन के सामने से मूमल रेस्टोरेन्ट से डायवर्ट कर अम्बाबाड़ी सर्किल, अम्बाबाड़ी तिराहा से अपने गन्तव्य स्थान पर जा सकेंगी।

Comment List