दो आईएएस अधिकारियों के तबादले, 11 को अतिरिक्त कार्यभार
सलुम्बर में 15 दिन में ही कलक्टर बदला
कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेशानुसार पदस्थापन की प्रतीक्षा में चल रहे आईएएस आलोक को प्रमुख आवासीय आयुक्त नई दिल्ली के पद पर लगाया है।
जयपुर। राज्य सरकार ने गुरुवार को दो आईएएस के तबादले कर दिए। इसके साथ ही 11 आईएएस को अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेशानुसार पदस्थापन की प्रतीक्षा में चल रहे आईएएस आलोक को प्रमुख आवासीय आयुक्त नई दिल्ली के पद पर लगाया है। इसी प्रकार जसमीत सिंह संधू को सलुम्बर के जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट पद पर लगाया है। यहां 15 दिन पहले 10 जनवरी को मुकुल शर्मा को कलक्टर लगाया था, लेकिन उनके पदस्थापन आदेश को निरस्त कर दिया।
आदेश के अनुसार परिवहन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रेया गुहा को राजस्थान राज्य बस टर्मिनल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद कुमार को नागरिक सुरक्षा विभाग के आयुक्त, उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा को राजसीको जयपुर के अध्यक्ष और राजस्थान फाउडेंशन के आयुक्त, कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया को राजस्थान राज्य बीज निगम लिमिटेड के अध्यक्ष, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी.रविकान्त को जयपुर सिटी ट्रासपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के अध्यक्ष, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की शासन सचिव आरती डोगरा को राजकॉम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड के अध्यक्ष, उद्यानिकी विभाग के आयुक्त लक्ष्मण सिंह कुडी को राजस्थान राज्य कृषि विपणन के निदेशक एवं कृषि विपणन बोर्ड के पदेन संयुक्त शासन सचिव एवं प्रशासक पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार देवस्थान विभाग की आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी को खान एवं भूविज्ञान विभाग की निदेशक, पर्यटन विभाग की निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा को मेला विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जोधपुर के जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल को जिला कलक्टर जोधपुर ग्रामीण के और भिवाड़ी इन्टीग्रेटेड विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलोनी खेमका को खुशखेड़ा-भिवाड़ी-नीमराना क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया।

Comment List