ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट बना ट्रांसपोर्ट ऑफ मनी टू भाजपा : टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला, कहा- राजस्थान में अब हाईवे नहीं, भाजपा का वसूली ज़ोन है
दौसा सड़क हादसा भाजपा सरकार के वसूली तंत्र का वीभत्स परिणाम
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है
जयपुर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। दौसा में हुई घटना को लेकर जूली ने कहा है कि राजस्थान में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट नहीं ट्रांसफर ऑफ मनी टू भाजपा डिपार्टमेंट है। दौसा सड़क हादसा, सिर्फ दुर्घटना नहीं, भाजपा सरकार के वसूली तंत्र का वीभत्स परिणाम है। दौसा कलेक्ट्रेट चौराहे के पास सड़क हादसे में तीन महिलाएं और एक पुरुष की मृत्यु के समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है।
मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारजनों के साथ है। प्रदेश में सरकार और परिवहन विभाग की मिलीभगत से हो रही वसूली अब आमजन के लिए जानलेवा बन चुकी है। ये सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि भ्रष्ट व्यवस्था और भाजपा सरकार के वसूली तंत्र से चार निर्दोष जिंदगियां खत्म हो गईं। राजस्थान में यात्रा करते समय अब ऐसा डर लगता है कि कब, कहां कोई 'उड़न दस्ता' अचानक ट्रकों को रोक लेगा और कब कोई दुर्घटना घट जाएगी। प्रदेश में परिवहन विभाग के उड़न दस्तों ने कहर बरपा रखा है इससे पहले भी चंदवाजी के पास हाइवे पर पुलिस वसूली के दौरान दो ट्रकों की भिड़ंत में एक महिला की मौत एवं चार लोगों के घायल हो चुके है। राजस्थान के हर जिले में, हाइवे पर, मोड़ों पर, पुलों के पास "ट्रक रोको, पैसा लो और ऊपर पहुंचाओ" का नियम बन चुका है। ऐसा लगता है राजस्थान में अब हाईवे नहीं, भाजपा का वसूली ज़ोन है और इस वसूली जोन में निर्दोष नागरिकों की जानें जा रही हैं। भाजपा सरकार ने ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को "ट्रांसफर ऑफ मनी टू भाजपा" डिपार्टमेंट बना दिया है l ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ दिवंगत पुण्य आत्माओं को शांति एवं परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें l

Comment List