जयपुर में पानी के दो लाख मीटर बंद, अब 11 हजार स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारियां

तीन माह बाद फिर शुरू हो जाएगा पानी का संकट

जयपुर में पानी के दो लाख मीटर बंद, अब 11 हजार स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारियां

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए हर साल करोड़ों की राशि खर्च की जाती है, लेकिन हर बार गर्मियों के शुरू होते ही पीने के पानी का संकट शुरू हो जाता है

जयपुर। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए हर साल करोड़ों की राशि खर्च की जाती है, लेकिन हर बार गर्मियों के शुरू होते ही पीने के पानी का संकट शुरू हो जाता है। वहीं, दूसरी ओर मॉनिटरिंग के अभाव में उपभोक्ताओं के पानी के मीटर भी बंद पडेÞ हुए है और जलदाय विभाग पुराने बिलों के आधार पर उपभोक्ता से राशि वसूल रहे है। राजधानी जयपुर शहर में करीब दो लाख से अधिक पानी के मीटर बंद है। मीटरों को चरणबद्ध तरीके से बदलने की योजना तैयार की गई, लेकिन अभी उपभोक्ताओं को फायदा नहीं मिल सका है। अब चिह्नित इलाकों में 11 हजार से अधिक स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी है।

जयपुर में उपभोक्ताओं की स्थिति
जयपुर शहर में कुल 5,15,755 पेयजल उपभोक्ता हैं। इनमें नगर वृत उत्तर में 2,35,913 व नगर वृत दक्षिण में 2,79,842 पेयजल कनेक्शन है। कुल कनेक्शनों में से 2,09,023 मीटर खराब है, जिसमें नगर वृत उत्तर में 1,23,710 व नगर वृत दक्षिण में 85,313 कनेक्शन शामिल हैं।

बंद मीटर पर यूं बिल
उपभोक्ता के पेयजल मीटर खराब होने की स्थिति में राजस्थान वाटर सप्लाई नियम 1967 के तहत एक या एक से अधिक आधार पर गणना कर बिल जारी किए जाते हैं, इसमें पेयजल मीटर खराब होने से ठीक पहले वाले महीने की औसत पर तथा पूर्वगामी तीन महीनों की औसत पर। दूसरा गत वर्ष की तदनुरूप अवधि की खपत पर। इनमें से जो भी जल उपभोग अधिक हो, उसके आधार पर पेयजल बिल जारी किया जाता है।

अब ये नया प्लान
शहर की पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अमृत-2 के तहत 567 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके तहत शहर में पांच करोड़ लीटर पानी संग्रहण क्षमता के 17 जलाशय और तीन टंकियों का निर्माण किया जाएगा। साथ ही जर्जर पानी की लाइनों को बदला जाएगा। चिह्नित इलाकों में 11,400 पानी के स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। ग्रेटर निगम क्षेत्र में 423 करोड़ और हेरिटेज निगम क्षेत्र में 144 करोड़ का बजट खर्च होगा। पीएचईडी के एसीएस भास्कर ए. सांवत के अनुसार इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से शहर की पेयजल समस्या का काफी हद तक समाधान हो सकेगा।

Read More महाकुंभ से आ रही बस हादसे का शिकार : श्रद्धालुओं की मौत पर कांग्रेस नेताओं ने जताया दुख, ईश्वर से की घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना 

Post Comment

Comment List

Latest News

कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर उच्चस्तरीय बैठक : सुरक्षा एजेंसियों को घुसपैठ पर अंकुश लगाकर आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश, गृह मंत्री ने कहा- आतंकवाद को पूरी तरह समाप्त करने के लिए सरकार कटिबद्ध  कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर उच्चस्तरीय बैठक : सुरक्षा एजेंसियों को घुसपैठ पर अंकुश लगाकर आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश, गृह मंत्री ने कहा- आतंकवाद को पूरी तरह समाप्त करने के लिए सरकार कटिबद्ध 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में सभी सुरक्षा एजेंसियों को घुसपैठ पर पूरी तरह अंकुश लगाने का लक्ष्य...
नए जिलों के मुद्दे पर सदन में हंगामा : विपक्ष ने वेल में आकर की नारेबाजी, 15  मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी कार्यवाही, डोटासरा बोले- जब तक जिलों पर चर्चा नहीं, तब तक सदन की कार्यवाही नहीं 
डोटासरा ने जहां-जहां गमछा घुमाया, वहां कांग्रेस साफ हो गई : संविधान के नाम पर लोगों को भड़काकर राजस्थान में जीती 11 लोकसभा सीटें, कृपलानी बोले- उपचुनाव में इनका मोरिया बोल गया
स्वीडन के स्कूल में फायरिंग : संदिग्ध ने अकेले ही दिया हादसे को अंजाम, 10 लोगों की मौत; पुलिस का आतंकवाद का मकसद होने से इनकार 
अमेरिका ने ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकने के लिए बनाया दबाव : ट्रंप ने की कार्यकारी कार्रवाई, कहा - हिचकिचाते हुए उठाया यह कदम 
ओरण जमीन पूर्व विधायक के बेटे के नाम दर्ज : सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच नोंक-झोंक, जूली ने कहा- सरकार आपकी है, तो मामले की जांच कर कार्रवाई कर लो
49 वर्ष के हुए अभिषेक बच्चन : धूम, दोस्ताना, हाउसफुल 3 जैसी सुपरहिट फिल्मों से बनाई एक अलग पहचान