सदाचार समिति के सामने पेश हुए दो विधायक : निर्दलीय विधायक रितु ने मीडिया से की बातचीत, कहा- निधि के पैसे की कोई डील नहीं की, पूरे मामले की सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए
मामले के अपने पक्ष के तथ्य जुटाने के लिए समिति से थोड़ा समय मांगा
विधायक निधि से काम के बदले कमीशन के मामले में विधानसभा की सदाचार समिति के सामने मामले में कथित आरोपी तीनों विधायकों को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया था लेकिन हिंडौन से कांग्रेस विधायक अनीता जाटव और बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बानावत कमेटी के सामने पेश हुई। अनीता जाटव मीडिया से बात किए बगैर गाड़ी में बैठकर विधानसभा से निकल गई।
जयपुर। विधायक निधि से काम के बदले कमीशन के मामले में शुक्रवार को विधानसभा की सदाचार समिति के सामने मामले में कथित आरोपी तीनों विधायकों को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया था लेकिन हिंडौन से कांग्रेस विधायक अनीता जाटव और बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बानावत कमेटी के सामने पेश हुई है। अनीता जाटव मीडिया से बात किए बगैर गाड़ी में बैठकर विधानसभा से निकल गई। जबकि निर्दलीय विधायक रितु ने सदाचार समिति को अपना पक्ष रखने के बाद विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत की ऋतु ने बताया कि उन्होंने कमेटी को बताया है कि उन्होंने विधायक निधि के पैसे की कोई डील नहीं की। ना ही उनका कोई वीडियो या तथ्य आरोप लगाने वालों के पास है। कहा कि उन्होंने कमेटी से मांग की है कि पूरे मामले की सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने मामले के अपने पक्ष के तथ्य जुटाने के लिए समिति से थोड़ा समय मांगा है। जिसे समिति ने स्वीकार किया है।
दोबारा जब भी समिति समय देगी तो वह अपने पक्ष के सभी तथ्य सदाचार समिति के सामने रखेगी। उनके पति के कथित वीडियो को लेकर उन्होंने कहा कि विधायक मैं हूं। विधायक निधि का पैसा मंजूर करने का अधिकार उनका नहीं है । सदाचार समिति चाहे तो उन्हें भी बुलाकर पूछताछ कर सकती है और उनका पक्ष भी जान सकती है। समिति के सामने भाजपा विधायक रेवंत राम पेश नहीं हुए। सदाचार समिति की यह दूसरी बैठक है। बगरू विधायक कैलाश वर्मा की अध्यक्षता में बनी सदाचार समिति की पहली बैठक में समिति के सदस्यों ने आपस में चर्चा कर तीनों विधायकों को आज बुलाने का फैसला किया था आज समिति ने दूसरी बैठक में दो विधायकों का पक्ष जाना है।

Comment List