यूडीएच के आदेश, जेडीए में रवि राय वर्मा को मिला निदेशक नगर आयोजना का अतिरिक्त कार्यभार
पद 31 मई से रिक्त चल रहा था
नगरीय विकास विभाग ने आदेश जारी कर जयपुर विकास प्राधिकरण के निदेशक नगर आयोजना के पद का अतिरिक्त कार्यभार रवि राय वर्मा को सौंपा है
जयपुर। नगरीय विकास विभाग ने आदेश जारी कर जयपुर विकास प्राधिकरण के निदेशक नगर आयोजना के पद का अतिरिक्त कार्यभार रवि राय वर्मा को सौंपा है। विभाग की ओर से जारी आदेशों के अनुसार यह पद 31 मई से रिक्त चल रहा था और अब तक किसी अधिकारी को इसकी जिम्मेदारी नहीं दी गई थी।
जेडीए में पहले यह कार्यभार अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक प्रीति गुप्ता के पास था। हालांकि वह लिंकेज ऑफिसर के तौर पर ही जिम्मेदारी संभाल रही थीं। लंबे समय तक पद रिक्त रहने से प्रशासनिक कार्यों में दिक्कतें आ रही थीं। नए आदेश के बाद अब रवि राय वर्मा, वरिष्ठ नगर नियोजक को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। विभागीय सूत्रों के अनुसार जेडीए में चल रही विभिन्न परियोजनाओं और नगर विकास योजनाओं को गति देने के लिए यह निर्णय लिया गया है। रवि राय वर्मा वर्तमान में JDA में सबसे वरिष्ठ नगर नियोजक अधिकारियों में से एक हैं। उन्हें यह जिम्मेदारी मिलने से विभाग को उम्मीद है कि लटके हुए मामलों के निस्तारण और योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी।

Comment List