ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत बड़ी कार्रवाई : हरमाड़ा थाना पुलिस ने 32 ग्राम स्मैक सहित तस्कर को दबोचा, 10,320 नकद बरामद
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जब्त स्मैक की कीमत करीब 6.50 लाख आंकी
सीएसटी ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए हरमाड़ा थाना क्षेत्र से अवैध मादक पदार्थ तस्कर करण लाल को गिरफ्तार किया है
जयपुर। सीएसटी ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए हरमाड़ा थाना क्षेत्र से अवैध मादक पदार्थ तस्कर करण लाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 32 ग्राम स्मैक व 10,320 रुपए नकद बरामद किए गए। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जब्त स्मैक की कीमत करीब 6.50 लाख रुपये आंकी गई है।
कार्रवाई पुलिस उपायुक्त अपराध अभिजीत सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त संगठित अपराध रिछपाल सिंह की सुपरविजन में की गई। इसमें सीएसटी टीम के हैड कानि. मोहम्मद मरगुब व कानि. राजेश कुमार की अहम भूमिका रही।
तरीका वारदात
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह 14 नंबर पुलिया से किसी अनजान व्यक्ति से स्मैक खरीदता था और जयपुर में स्मैक पीने वालों को छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचता था।
आरोपी
करण लाल, उम्र 27 वर्ष खोराश्यामदास दौलतपुरा हाल भारत नगर, गच्ची बस्ती, नीदंड मोड़ हरमाड़ा का रहने वाला है।

Comment List