यूआर साहू बने राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष, प्रदेश में नए डीजीपी की भी कवायद शुरू
तत्काल प्रभाव से लागू होगी साहू की नियुक्ति
राज्यपाल कार्यालय से जारी अधिसूचना में बताया गया कि साहू की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। उनके पास विभिन्न प्रशासनिक पदों पर सेवा का लंबा अनुभव है।
जयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण आदेश जारी कर राजस्थान के डीजीपी एवं वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी यू. आर. साहू को राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। इसके साथ ही अब राजस्थान में नए डीजीपी बनाने की कवायद भी शुरू हो गई है। साहू, जिनके प्रशासनिक और नेतृत्व कौशल की व्यापक सराहना की जाती है, को इस पद पर नियुक्त कर राज्य में आयोग के कार्यों को और अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।
राज्यपाल कार्यालय से जारी अधिसूचना में बताया गया कि साहू की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। उनके पास विभिन्न प्रशासनिक पदों पर सेवा का लंबा अनुभव है। यह नियुक्ति उनकी प्रतिष्ठा और योग्यता को ध्यान में रखते हुए की गई है। साहू की नियुक्ति के बाद आयोग के आगामी कार्यों और परीक्षाओं के संचालन में सुधार की उम्मीद की जा रही है। यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब आरपीएससी राज्य में महत्वपूर्ण परीक्षाओं और नियुक्तियों की प्रक्रिया में तेजी लाने के प्रयास कर रहा है। इस नियुक्ति को सरकार के प्रशासनिक सुधारों और पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
पिछले डेढ साल की तरह साफ-सुथरे तरीके से कराई जाएगी परीक्षा : साहू
आरपीएससी चैयरमेन बनने के बाद यूआर साहू ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रदेश में कई सालों से भर्तियों के लिए आयोजित परीक्षाओं में परेशानी आती रही है, एसआईटी ने गड़बड़ी करने वालों को पकड़ा भी है, लेकिन पिछले डेढ साल से जो भर्ती परीक्षाएं आयोजित हुई है, उनमें परीक्षा कराने वाली एजेंसी एसआईटी, राजस्थान पुलिस के फील्ड में तैनात अधिकारी और पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने पूरे तालमेल से सभी परीक्षाओं को सही तरीके से करवाया है। ऐसे ही इसी समन्वय से आगे भी सभी परीक्षाओं को बेहतर तीरके से कराया जाएगा। आरपीएससी की ओर से भर्ती परीक्षा का बेहतर तरीके से कैलेंडर भी जारी होना चाहिए, ताकि समयबद्ध तरीके से परीक्षाएं आयोजित की जा सके और अभ्यर्थियों को भी पता रहे कि कब कौनसी परीक्षाएं आयोजित होगी, जिससे वह समय रहते तैयारी कर सके।
Comment List