उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजस्थान के उद्यमियों को विकास के नए रास्ते अपनाने का किया आह्वान, कहा- राजस्थान में बदलाव की जरूरत

ग्रीन एनर्जी और टूरिज्म पर जोर

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजस्थान के उद्यमियों को विकास के नए रास्ते अपनाने का किया आह्वान, कहा- राजस्थान में बदलाव की जरूरत

उन्होंने कहा कि राजस्थान में टूरिज्म, मेडिकल टूरिज्म, आईटी और ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, जिन्हें अपनाकर राज्य देश की आर्थिक प्रगति में बड़ा योगदान दे सकता है

जयपुर। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) की ओर से सोमवार को आयोजित "राष्ट्र निर्माण में राजस्थान के उद्यमियों की भूमिका" समारोह में मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजस्थान के उद्यमियों को विकास के नए रास्ते अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में टूरिज्म, मेडिकल टूरिज्म, आईटी और ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, जिन्हें अपनाकर राज्य देश की आर्थिक प्रगति में बड़ा योगदान दे सकता है।

राजस्थान में बदलाव की जरूरत
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि राजस्थान के लोग दुनिया भर में अपनी मेहनत और उद्यमशीलता के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा, "जहां कोई नहीं, वहां राजस्थानी की दुकान मिल जाएगी।" हालांकि, उन्होंने यह भी चिंता जताई कि राजस्थान विकास की दौड़ में अन्य राज्यों से पीछे रह गया है। उन्होंने कहा, "जयपुर को मेट्रो सिटी कहने में संकोच होता है। हमें बेंगलुरु जैसे शहरों से प्रेरणा लेनी होगी। जयपुर के लोग बेंगलुरु में काम कर रहे हैं, उन्हें यहीं अवसर मिलने चाहिए।"

ग्रीन एनर्जी और टूरिज्म पर जोर
उन्होंने जैसलमेर और बाड़मेर में सोलर और ग्रीन एनर्जी की संभावनाओं पर ध्यान देने की बात कही। साथ ही, राजस्थान को डेस्टिनेशन वेडिंग का हब बताते हुए मेडिकल टूरिज्म और आईटी हब के रूप में विकसित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा, "हमारा फोकस केवल बजरी पर नहीं होना चाहिए। ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में निवेश की जरूरत है।"

सिविल सर्विसेज की भूमिका
सिविल सर्विसेज डे के अवसर पर धनखड़ ने सिविल सर्वेंट्स की प्रशासन और विकास में अहम भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा, "पिछले दस साल में भारत ने अभूतपूर्व विकास किया है। आज सुविधाएं घर तक पहुंच रही हैं। सिविल सर्वेंट्स ने शासन-प्रशासन में उत्कृष्ट काम किया है।"

Read More प्रवासी राजस्थानी दिवस पर लॉन्च होंगे CGD पोर्टल और माइंस डैशबोर्ड

फोर्टी को निमंत्रण
उपराष्ट्रपति ने फोर्टी की महिला और युवा विंग को 28 जुलाई को नई दिल्ली में लोकसभा और राज्यसभा भ्रमण के लिए आमंत्रित किया। साथ ही, फोर्टी की कार्यकारिणी को अगले तीन सप्ताह में उपराष्ट्रपति भवन में लंच और डिनर के लिए न्योता दिया। उन्होंने फोर्टी से शिक्षा, मेडिकल टूरिज्म और सर्विस इंडस्ट्री पर ध्यान देने को कहा।

Read More इंस्टाग्राम फ्रेंडशिप बनी ब्लैकमेलिंग का जाल: युवती ने लिव-इन का झांसा देकर 10 लाख की मांग

फोर्टी का योगदान
फोर्टी चेयरमैन सुरेश अग्रवाल ने बताया कि संगठन 15 देशों का दौरा कर चुका है और इसका लक्ष्य राजस्थान का विकास और भारत की जीडीपी में राज्य की भागीदारी बढ़ाना है। फोर्टी के संरक्षक सुरजाराम मिल ने कहा, "फोर्टी व्यापार, उद्योग और सरकार के बीच सेतु का काम करता है। अब सरकार हमारी बात सुन रही है।"

Read More कार्यकर्ताओं के समर्पण से 2028 में फिर बनेगी भाजपा सरकार: भजनलाल शर्मा

विकास के लिए संकल्प
धनखड़ ने उद्यमियों से आग्रह किया कि वे पुराने ढर्रे से बाहर निकलें और नए संकल्प लें। उन्होंने कहा, "सही डायग्नोसिस से समस्याओं का समाधान आसान हो जाता है। हमें अन्य राज्यों और देशों से सीखना होगा।" यह समारोह राजस्थान के उद्यमियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बना, जिसमें उपराष्ट्रपति ने स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए कि राज्य को आर्थिक और सामाजिक रूप से कैसे नई ऊंचाइयों तक ले जाया जा सकता है।

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प