उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजस्थान के उद्यमियों को विकास के नए रास्ते अपनाने का किया आह्वान, कहा- राजस्थान में बदलाव की जरूरत
ग्रीन एनर्जी और टूरिज्म पर जोर
उन्होंने कहा कि राजस्थान में टूरिज्म, मेडिकल टूरिज्म, आईटी और ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, जिन्हें अपनाकर राज्य देश की आर्थिक प्रगति में बड़ा योगदान दे सकता है
जयपुर। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) की ओर से सोमवार को आयोजित "राष्ट्र निर्माण में राजस्थान के उद्यमियों की भूमिका" समारोह में मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजस्थान के उद्यमियों को विकास के नए रास्ते अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में टूरिज्म, मेडिकल टूरिज्म, आईटी और ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, जिन्हें अपनाकर राज्य देश की आर्थिक प्रगति में बड़ा योगदान दे सकता है।
राजस्थान में बदलाव की जरूरत
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि राजस्थान के लोग दुनिया भर में अपनी मेहनत और उद्यमशीलता के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा, "जहां कोई नहीं, वहां राजस्थानी की दुकान मिल जाएगी।" हालांकि, उन्होंने यह भी चिंता जताई कि राजस्थान विकास की दौड़ में अन्य राज्यों से पीछे रह गया है। उन्होंने कहा, "जयपुर को मेट्रो सिटी कहने में संकोच होता है। हमें बेंगलुरु जैसे शहरों से प्रेरणा लेनी होगी। जयपुर के लोग बेंगलुरु में काम कर रहे हैं, उन्हें यहीं अवसर मिलने चाहिए।"
ग्रीन एनर्जी और टूरिज्म पर जोर
उन्होंने जैसलमेर और बाड़मेर में सोलर और ग्रीन एनर्जी की संभावनाओं पर ध्यान देने की बात कही। साथ ही, राजस्थान को डेस्टिनेशन वेडिंग का हब बताते हुए मेडिकल टूरिज्म और आईटी हब के रूप में विकसित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा, "हमारा फोकस केवल बजरी पर नहीं होना चाहिए। ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में निवेश की जरूरत है।"
सिविल सर्विसेज की भूमिका
सिविल सर्विसेज डे के अवसर पर धनखड़ ने सिविल सर्वेंट्स की प्रशासन और विकास में अहम भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा, "पिछले दस साल में भारत ने अभूतपूर्व विकास किया है। आज सुविधाएं घर तक पहुंच रही हैं। सिविल सर्वेंट्स ने शासन-प्रशासन में उत्कृष्ट काम किया है।"
फोर्टी को निमंत्रण
उपराष्ट्रपति ने फोर्टी की महिला और युवा विंग को 28 जुलाई को नई दिल्ली में लोकसभा और राज्यसभा भ्रमण के लिए आमंत्रित किया। साथ ही, फोर्टी की कार्यकारिणी को अगले तीन सप्ताह में उपराष्ट्रपति भवन में लंच और डिनर के लिए न्योता दिया। उन्होंने फोर्टी से शिक्षा, मेडिकल टूरिज्म और सर्विस इंडस्ट्री पर ध्यान देने को कहा।
फोर्टी का योगदान
फोर्टी चेयरमैन सुरेश अग्रवाल ने बताया कि संगठन 15 देशों का दौरा कर चुका है और इसका लक्ष्य राजस्थान का विकास और भारत की जीडीपी में राज्य की भागीदारी बढ़ाना है। फोर्टी के संरक्षक सुरजाराम मिल ने कहा, "फोर्टी व्यापार, उद्योग और सरकार के बीच सेतु का काम करता है। अब सरकार हमारी बात सुन रही है।"
विकास के लिए संकल्प
धनखड़ ने उद्यमियों से आग्रह किया कि वे पुराने ढर्रे से बाहर निकलें और नए संकल्प लें। उन्होंने कहा, "सही डायग्नोसिस से समस्याओं का समाधान आसान हो जाता है। हमें अन्य राज्यों और देशों से सीखना होगा।" यह समारोह राजस्थान के उद्यमियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बना, जिसमें उपराष्ट्रपति ने स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए कि राज्य को आर्थिक और सामाजिक रूप से कैसे नई ऊंचाइयों तक ले जाया जा सकता है।

Comment List