शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान : नामी ब्रांड के नकली घी का जखीरा पकड़ा, चांदपोल बाजार में 884 लीटर नकली घी सीज
जयपुर में विभिन्न दुकानों पर बेचने के लिए लाया गया था
सीएमएचओ डॉ. मनीष मित्तल ने बताया कि खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा कई दिन की रेकी के बाद सोमवार देर रात को डीग से पनीर भरकर ला रही बोलेरो पिक अप गाड़ी को महल रोड पर पकड़ा।
जयपुर। प्रदेश में चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत मंगलवार को सीएमएचओ जयपुर प्रथम की फूड सेफ्टी टीम ने चांदपोल बाजार स्थित अग्रवाल रोड लाइंस पर कार्रवाई की। यहां कार्रवाई के दौरान 884 लीटर नकली घी सरस, कृष्णा, लोटस, गोरस ब्रांड सीज किया गया। सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत ने बताया कि इस फर्म का निरीक्षण करने पर पता चला कि पैकिंग पर संदेह हो के बाद समस्त स्टॉक चैक करने पर सरस, लोटस, कृष्णा, गोरस के प्रतिनिधियों को मौके पर बुलाया गया। प्रतिनिधियों ने मौके पर उपस्थित होकर अपने घी उत्पादों को मौके पर नकली होना बताया। टीम ने मौके से उक्त सभी घी कंपनियों के कुल छह नमूने घी के लिए और मिलावट के संदेह में 884 लीटर घी सीज किया। यह घी नावां, कुचामन, परबतसर, मकराना और अन्य स्थानों पर बिकवाली के लिए जाता था।
चार क्विंटल दूषित पनीर नष्ट कराया
प्रदेश में चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत सीएमएचओ जयपुर द्वितीय की फूड सेफ्टी टीम ने मालवीय नगर में बालाजी मोड के निकट पनीर का परिवहन कर रही पिक अप गाड़ी पर कार्रवाई करते हुए लगभग 400 किलोग्राम दूषित पनीर नष्ट करवाया है। सीएमएचओ डॉ. मनीष मित्तल ने बताया कि खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा कई दिन की रेकी के बाद सोमवार देर रात को डीग से पनीर भरकर ला रही बोलेरो पिक अप गाड़ी को महल रोड पर पकड़ा। जिसमें कई बक्सों में कुल मिलाकर लगभग 400 किलोग्राम पनीर जो मात्र 240 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से जयपुर में विभिन्न दुकानों पर बेचने के लिए लाया गया था।

Comment List