नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क: जीनपूल में बदलाव के लिए 16 साल बाद मैसूर चिड़ियाघर से भेड़िए लाए जाएंगे

2008-09 में गुजरात के चिड़ियाघर से मादा भेड़िया लेकर आए थे जयपुर जू

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क: जीनपूल में बदलाव के लिए 16 साल बाद मैसूर चिड़ियाघर से भेड़िए लाए जाएंगे

गौरतलब है कि साल 2012 में वन क्षेत्र (वाइल्ड) से भी एक घायल नर भेड़िया को रेस्क्यू कर लाया गया था। जिसके स्वस्थ होने पर सेंट्रल जू आफ अथॉरिटी (सीजेडए) से अनुमति मिलने के बाद पर्यटकों के अवलोकनार्थ जू में डिस्प्ले में रखा गया था। 

जयपुर। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क आने पर पर्यटकों में सबसे ज्यादा कैट फैमिली के वन्यजीवों को देखने का क्रेज देखा जाता है। वहीं वन्यजीव एक्सचेंज कार्यक्रम के लिए गोल्ड कहे जाने वाले भेड़ियों की संख्या (मेल और फिमेल मिलाकर) करीब 12 बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार साल 2008-09 में गुजरात के चिड़ियाघर (कैप्टिविटी) से एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत मादा भेड़िया लाई गई थी। जिससे इनके जीनपूल में बदलाव हुआ। अब करीब 16 साल बाद फिर दूसरे जू (कैप्टिविटी) से भेड़िए लाए जा सकते हैं। गौरतलब है कि साल 2012 में वन क्षेत्र (वाइल्ड) से भी एक घायल नर भेड़िया को रेस्क्यू कर लाया गया था। जिसके स्वस्थ होने पर सेंट्रल जू आफ अथॉरिटी (सीजेडए) से अनुमति मिलने के बाद पर्यटकों के अवलोकनार्थ जू में डिस्प्ले में रखा गया था। 

अब सेंट्रल जू आफ अथॉरिटी को भेजा प्रस्ताव
वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार भेड़िए एक्सचेंज कार्यक्रम के लिए दिल्ली स्थित सेंट्रल जू आॅफ अथॉरिटी (सीजेडए) को प्रपोजल बनाकर भेजा गया है। अगर इसे स्वीकृति मिलती है तो मैसूर चिड़ियाघर से एक मादा और एक नर भेड़िया नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क लाया जाएगा। वहीं एक नर और एक मादा भेड़िया मैसूर चिड़ियाघर को दिया जाएगा। ताकि दोनों जगह इनका जीनपूल चेंज किया जा सके। पहले भी इस संबंध में प्रपोजल बनाकर भेजे गए थे, लेकिन उस समय अधिकारियों ने इस ओर ज्यादा रूचि नहीं दिखाई थी, जिसके चलते ये एक्सचेंज कार्यक्रम अधरझूल में लटक गया था। 

Tags:

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश