डॉ राकेश विश्नोई हत्या मामला : युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, पूनिया ने कहा- अफसरों और नेताओं के कारण विश्नोई की हत्या हुई
हमारी लड़ाई दोषियों को जेल पहुंचाने तक जारी रहेगी
राजस्थान युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को डॉ राकेश विश्नोई हत्या मामले में न्याय की मांग को लेकर एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी पर विरोध प्रदर्शन किया
जयपुर। राजस्थान युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को डॉ राकेश विश्नोई हत्या मामले में न्याय की मांग को लेकर एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी पर विरोध प्रदर्शन किया। राजस्थान युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में जयपुर ग्रामीण लोकसभा प्रत्याशी अनिल चौपड़ा, छात्र नेता निर्मल चौधरी सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रदर्शन के दौरान पूनिया, चौपड़ा सहित युवा कांग्रेस नेताओं ने पूरे प्रकरण में सरकार पर हमला बोला और सरकार पर दोषियों को बचाने का आरोप भी लगाया। पूनिया ने कहा कि कुछ अफसरों और नेताओं के कारण विश्नोई की हत्या हुई। सरकार उसकी उच्च स्तरीय जांच कराए तो दोषियों को जेल पहुंचाया जा सकता है, लेकिन सरकार इस मामले में पीड़ित परिवार को न्याय देने से बच रही है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हम सड़को पर संघर्ष करते रहेंगे। हमारी लड़ाई दोषियों को जेल पहुंचाने तक जारी रहेगी। हमारी सरकार से मांग है कि डॉ राकेश विश्नोई के हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को न्याय दिया जाए।

Comment List