असर खबर का - राहत: स्वास्थ्य केन्द्र में समस्याओं से मिली निजात
मरीजों ने ली राहत की सांस
अस्पताल की समस्या को लेकर कई दिन पहले नवज्योति टीम ने मुद्दा उठाया था।
उन्हैल। छोटी सुनेल क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र माथनिया में करोड़ों रुपए की लागत से नया अस्पताल तो बना दिया था, लेकिन उपचार के लिए यहां डॉक्टर रोज नहीं आते थे। आते भी हैं तो समय पर नहीं थे। लैब टेक्नीशियन और असिस्टेंट भी समय पर नहीं आते थे। ग्रामीण रामकिशन, विष्णु लाल, नरेंद्र सिंह ने बताया कि गर्मी और लू लगने वाले मरीज, उल्टी-दस्त, बुखार, पेट-दर्द, टाइफाइड, शुगर से प्रभावित लोग इलाज के लिए प्राइवेट क्लीनिकों में मोटी रकम देकर इलाज कराना पड़ रहा था। अस्पताल की समस्या को लेकर कई दिन पहले नवज्योति टीम ने मुद्दा उठाया था, जिसके बाद खबर का असर हुआ। अब अस्पताल में डॉक्टर अस्पताल में टाइम से आने लग गए, जिससे अब मरीजों को बाहर क्लीनिकों पर इलाज कराने के लिए जाना नहीं पड़ेगा। समस्या का समाधान होने के बाद मरीजों ने राहत की सांस ली।
Comment List